JEE Mains Admit Card Release Soon Know how to download admit card from jeemain.nta.nic.in
JEE Mains Admit Card: भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 की शुरुआत में अब केवल चार दिन का समय बचा है. इस बार की परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी और एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) जल्द ही जेईई मेन सत्र 1 एडमिट कार्ड जारी करेगा. उन सभी उम्मीदवारों को जिनसे पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की है एडमिट कार्ड के लिए अपनी लॉगिन जानकारी तैयार रखने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
JEE Mains Admit Card: एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख
जेईई मेन 2025 के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा.
JEE Mains Admit Card: जेईई मेन परीक्षा की तिथियां और शिफ्ट
जेईई मेन 2025 की परीक्षा पेपर-I के लिए 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी.
JEE Mains Admit Card: शिफ्ट का समय
- पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
- पेपर-II (बी.आर्क और बी.प्लानिंग) की परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी, जो दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी.
JEE Mains Admit Card: पंजीकरण और परीक्षा की डिटेल्स
जेईई मेन 2025 के लिए पंजीकरण 28 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था और 22 नवंबर 2024 को समाप्त हो गया था. इस परीक्षा के लिए देशभर के विभिन्न केंद्रों के साथ-साथ विदेशों में भी 15 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा 13 भाषाओं में होगी, और इसमें दो पेपर होंगे – पेपर 1 (बीई/बी.टेक) और पेपर 2 (बी.आर्क और बी.प्लानिंग). अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
देश भर में एमटेक के एडमिशन में आई भारी गिरावट, हर 3 में से 2 सीट हैं खाली, ये है मुख्य कारण
JEE Mains Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- स्टेप 1: कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी के एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी निकाल लें.
यह भी पढ़ें:
UP Board Exam 2025: नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने उठाए बड़े कदम, कॉपियों में हुए अनोखे बदलाव
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI