Jeet Adani Education Qualification He Studies From This University Gautam Adani Sons Marriage
Jeet Adani Education Qualification: गौतम अडानी को आज दुनिया भर में किसी पहचान की जरूरत नहीं है. अडानी समूह के अध्यक्ष और अरबपति गौतम अडानी के दो बेटे हैं. जिनके नाम करण और जीत अडानी हैं. अब जल्द ही जीत अडानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्होंने कहां से पढ़ाई-लिखाई की है.
कहां से की है पढ़ाई?
जीत अडानी 2019 में अडानी ग्रुप से जुड़े थे. उनकी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से हुई है. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ग्रुप के सीएफओ (मुख्य वित्त अधिकारी) के कार्यालय से की. वह कंपनी में स्ट्रेटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट एंड रिस्क और गवर्नेंस पॉलिसी का काम देखते थे. फिलहाल, वह अडानी एयरपोर्ट्स और अडानी डिजिटल लैब्स का नेतृत्व कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ICSI Result 2025: आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी का रिजल्ट जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
कुंभ में शामिल हुए अडानी
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज प्रयागराज में अपनी पत्नी प्रीति अडानी और बड़े बेटे करण अडानी के साथ महाकुंभ मेले में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होगी.
कब होगी शादी?
गौतम अडानी ने कहा जीत की शादी 7 फरवरी को है. हमारी गतिविधियां आम लोगों जैसी हैं. उनकी शादी बहुत साधारण और पूरी तरह पारंपरिक तरीके से होगी. गौतम अडानी ने मेले में इस्कॉन मंदिर के कैंप का भी दौरा किया. अडानी ग्रुप और इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है.
यह भी पढ़ें: Government Jobs 2025: राजस्थान में होगी 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती, एक क्लिक में चेक कर लें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI