Jehanabab Free Night Shelter Free food and accommodation facility location of shelter in jehanabad



HYP 4854797 cropped 15122024 192224 img 20241214 140246 waterm 2 Jehanabab Free Night Shelter Free food and accommodation facility location of shelter in jehanabad

जहानाबाद. अक्सर किसी काम से लोग जब दूसरे शहर पहुंचते हैं तो उन्हें वहां सबसे बड़ी चिंता रहने और सोने की होती है. कभी-कभी तो उन्हें जानकारी के अभाव में प्लेटफॉर्म या फिर बस स्टैंड परिसर में ही रात गुजारना पड़ जाता है. हालांकि, आप यदि बिहार के जहानाबाद जिले में दूसरे शहर से आकर यहां काम करने के बाद आराम करना चाहते हैं, तो चिंता करने की बात नहीं है. यहां रहने, खाने और पीने तक की सभी सुविधाएं मुफ्त में मिल जाएगी. अच्छी बात यह है कि इसका लोकेशन भी ऐसा है कि, यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं.

बस स्टैंड परिसर में है आश्रय स्थल

जहानाबाद में आश्रय स्थल बस स्टैंड परिसर में है, जहां आपके लिए रहने, खाने, पीने जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है. यह नगर परिषद द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी आश्रय विहीन व्यक्ति के लिए किया गया है. यहां जो सुविधाएं दी जाती है, उसमें ठहरने की व्यवस्था, बिस्तर, पंखे से सुसज्जित हवादार कमरें, प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग बेड, बिजली, पानी, रसोईघर आदि की भी सुविधा यहां पर मौजूद है. यहां जो भी सुविधाएं मिलती है, उसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है.

शिफ्ट में लोग करते हैं काम

यहां ठहरने के लिए कुछ नियम का भी पालन करना पड़ता है. जिसमें यहां रहने वाले लाभार्थी को अपना नाम, पता और यहां मौजूद रजिस्टर में दर्ज करवाना जरूरी है. यह आश्रय स्थल सप्ताह में सात दिन खुला रहता है. इस आश्रय स्थल की देख-रेख करने के लिए केयर टेकर भी रहते हैं. सुबह और शाम की शिफ्ट के लिए अलग-अलग लोग यहां पर काम करते हैं. यहां पीने के पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था है. इसके अलावा भी बेड के पास मच्छरदानी और ठंड से बचने के लिए कंबल की भी व्यवस्था की गई है. रात में गार्ड की भी सुविधा उपलब्ध है.

24 घंटे उपलब्ध रहती है सुविधा

आश्रय स्थल की केयर टेकर सुनैना देवी ने लोकल 18 को बताया कि बाहर से आने वाले मुसाफिरों के लिए जहानाबाद बस स्टैंड परिसर में खास व्यवस्था की गई है. यह पूरी तरह से निशुल्क है. यहां रहने और खाने  की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है. यहां अलग-अलग बेड लगा हुआ है. इसे संचालित करने के लिए यहां चार लोग मौजूद हैं. सब अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं. हमारी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहती है. इसके बाद नाइट में यहां पर गार्ड की जिम्मेदारी होती है. यह एक बेहतरीन सुविधा है, जो परीक्षार्थी बाहर से परीक्षा देने आते हैं और उन्हें जगह नहीं मिल पाती है, वो यहां आराम से रह सकते हैं.

Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18



Source link

x