Jhansi Hospital Fire: जांच टीम ने किया सीन रिक्रिएशन, दूसरे दिन भी जारी रही पड़ताल
झांसी: यूपी सरकार के आदेश पर हो रही झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच के दूसरे दिन जांच समिति ने घटनास्थल को रीक्रिएट किया. चार सदस्य टीम ने घटनास्थल पर जाकर वार्ड के अंदर का सीन रिक्रिएशन किया और घटना के सबूत जुटाये. इसका उद्देश्य घटना की परत दर परत खोलना है. टीम ने हर बात की बारीकी से जांच की. इसके बाद वहां की कमियों को भी देखा.
सबके बयान किए दर्ज
इसके बाद टीम घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज गेस्ट हाउस पहुंची और घटना के दिन मौके पर मौजूद डाक्टर्स, जूनियर डाक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ से जानकारी लेकर बयान दर्ज किये. गौरतलब है कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में शुक्रवार की रात तकरीबन 11 बजे भीषण आग लग गई थी, जिसमें 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस भीषण अग्निकांड के बाद मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं. यूपी सरकार ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए थे.
7 दिन के अंदर आयेगी रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि अग्निकांड के 72 घंटे बीत जाने के बाद अब तक जिम्मेदारी तय नहीं हो पाई है. अग्निकांड का जिम्मेदार कौन है यह तय नहीं हो पाया है. जांच कमेटी को 7 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपनी है.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 16:24 IST