Jhansi Medical College Fire : झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी आग, 10 बच्चों की मौत
अश्विनी मिश्रा. झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात NICU में आग लगने से 10 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. कई बच्चे अभी भी वॉर्ड में फंसे हैं. 37 बच्चों को अब तक निकला गया है. वार्ड में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. रेस्क्यू अभियान जारी है. जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग लगने की सूचना है. मुख्यमंत्री योगी ने हादसे का संज्ञान लिया अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इधर, सीएम योगी ने झांसी कमिश्नर और DIG को हादसे की जांच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
झांसी डीएम अविनाश कुमार ने 10 बच्चों के मौत की पुष्टि की है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डिप्टी ब्रजेश पाठक सीनियर अफसरों की एक टीम के साथ झांसी के लिए रवाना हो गए हैं. झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि फायर ब्रिग्रेड टीम को मौके पर भेजा गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए दमकल कर्मियों ने कुछ कांच की खिड़कियां तोड़ दीं. मेडिकल कॉलेज से सामने आई तस्वीरों में मरीज और उनके तीमारदार रोते हुए नजर आए.
झांसी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने कहा, ‘NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे, अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई, आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग तुरंत फैल गई थी. 10 बच्चों की अभी तक मृत्यु हो गई है बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है. घटना रात साढ़े 10 बजे की है.’
बच्चों को लेकर बदहवास भागते नजर आए परिजन
NICU वार्ड में लगी आग लगने के बाद परिजन अपने नवजात शिशुओं के जले हुए अवशेषों को लेकर भागते नजर आए. बेहद परेशान करने वाले दृश्यों ने विचलित कर दिया. महिलाओं की चीख-पुकार साफ तौर पर वीडियो में सुनाई दे रही थी.
डीएम अविनाश कुमार ने बताया, ‘मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में जो स्टाफ वहां मौके पर मौजूद था, उसकी ओर से जो प्रथम दृष्टतया तथ्य आए हैं, उसमें बताया गया कि एनआईसीयू की अंदर की यूनिट में संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से रात साढ़े 10 बजे के आसपास आग लगी. बाहर की यूनिट में जो बच्चे थे, वो लगभग सभी बचा लिए गए हैं. अंदर की यूनिट के भी काफी बच्चे बच गए हैं. प्रथम दृष्टतया अभी 10 बच्चों की मौत की सूचना प्राप्त हो रही है. बाकी बचाव कार्य जारी है. समय रहते राहत एवं बचाव की टीम पहुंच गई थी. उनके द्वारा काफी बच्चों को बचा लिया गया है. जो गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. सूची भी बना रहे हैं. वहां पर मौजूद स्टाफ ने आग लगने का प्रथम दृष्टतया कारण यही बताया कि शॉट सर्किट से अंदर वाली यूनिट में स्पार्क हुआ. इसके लिए डीजीपी और कमिश्नर के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई जो 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देगी.’
Tags: Jhansi news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 24:01 IST