Jhansi Medical College Fire : नौनिहालों के इंतजार में टूटा परिजनों के सब्र का बांध, SDM का किया घेराव


झांसी : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ. करीब 10 बजे अचानक मेडिकल कॉलेज की एसएनसीयू में आग लग गई थी. इस दर्दनाक हादसे में 10 नवाजत बच्चों की मौत हो गई. जबकि कई मासूम बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद अब 18 घंटे का समय बीत चुका है. साथ ही अग्नि कांड के पीड़ितों का सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है. 18 घंटे से अधिक समय से अपने नौनिहालों की सूरत एक बार देखने के लिए तरस रहे माता पिता को प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा. सड़क जाम करने के लिए निकले परिजनों को मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 2 पर ही रोक लिया गया. परिजनों ने गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया.

एक युवक ने कहा कि उसने अपने हाथ से 6 -7 बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन, अब अपना खुद का बच्चा नहीं मिल रहा. वह पिछले 17 घंटे से अपने बच्चे को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. एक महिला ने बिलखते हुए कहा कि उसके बच्चे को पहले हर 2 घंटे पर दूध पिलाने के लिए बुलाया जाता था. अब 18 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. लेकिन, बच्चे के मुंह में एक बूंद दूध नहीं गया है. कई अन्य परिजन भी अपने बच्चों से मिलने के लिए तरस रहे हैं.

परिजनों ने एडीएम का किया घेराव
प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने एडीएम और एसडीएम का घेराव कर लिया. काफी समझाने के बाद परिजन शांत हुए. एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे. एडीएम वरुण कुमार पांडेय ने लोकल 18 को बताया कि सभी परिजनों को उनके बच्चों का शिनाख्त कराने के लिए ले जाया जाएगा. इसके साथ ही जिन बच्चों की अभी तक पहचान नहीं हुई हैं, उनका डीएनए सैंपल लिया जाएगा कराई.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 16:56 IST



Source link

x