उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात आग लग गई थी. जिसमें 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी. मामले को लेकर शासन, प्रशासन में हड़कंप मच गया. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के निर्देश दिये थे. अब एनआईसीयू वार्ड में आग लगने के मामले में नया खुलासा हुआ है. मेडिकल कॉलेज अग्निकांड मामले की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई है. जिसमें आग लगने की वजह स्विच बोर्ड से शार्ट सर्किट बताई गई है. अग्निकांड की वजह इलेक्ट्रिकल एक्सीडेंट बताया गया है. सरकार ने झांसी के मामले में उच्चाधिकारियों से 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की थी. अग्नीकांड को लेकर किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया गया.