Jhansi Weather Report: नहीं बदलेगा मौसम, दिन में गर्मी और रात में ठंड करेगी परेशान, सेहत का रखें खूब ख्याल


Jhansi: झांसी समेत पूरे बुंदेलखंड में आने वाले कुछ दिनों में मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. दिन में तेज धूप होगी, जबकि सूरज ढलने के बाद गुलाबी ठंड का एहसास होने लगेगा. बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दीवाली तक झांसी और बुंदेलखंड के लोगों को इसी तरह के मौसम का सामना करना पड़ेगा, जिसमें सुबह और शाम को हल्की हवा चलेगी और रात के समय ठंड कुछ परेशानी दे सकती है.

ठंडी हवा करेगी परेशान
भरारी विज्ञान केंद्र के डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, झांसी में दिन के समय अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है. आकाश साफ रहेगा और किसी प्रकार के बादल नहीं दिखेंगे. हल्की चिलचिलाती धूप के बीच मौसम पहले की तुलना में खुशनुमा रहेगा और धूप का असर कम महसूस होगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है और करीब आधा किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवा चल सकती है. इससे मौसम में कुछ ठंडक बनी रहेगी.

बदलता मौसम बिगाड़ रहा सेहत
मौसम में बदलाव के साथ हवा की स्पीड भी 2 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. दिन में धूप थोड़ी कम असरदार रहेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण रात में ठंडक बढ़ सकती है. बदलते मौसम के कारण लोग सर्दी, खांसी और वायरल बुखार जैसी बीमारियों का सामना कर रहे हैं. खासकर वे लोग, जो दिन में कूलर और एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, रात में ठंड के कारण बीमार पड़ रहे हैं.

सावधानी रखें
सेहत के लिहाज से ये समय जब गर्मी जाती है और सर्दी कि दस्तक होती है, बहुत जरूरी होता है. थोड़ी सी लापरवाही भी बीमारियों को न्यौता देती है. दिन में गर्मी रहेगी लेकिन कूलर, एसी का इस्तेमाल कम से कम करें. ठंडा पानी न पिएं. सुबह या रात में बाहर निकलें तो ठंड से बचने के लिए कुछ अतिरिक्त कपड़े जरूर पहन लें.

Tags: Jhansi news, Local18, News18 uttar pradesh, UP Weather



Source link

x