Jharkhand की हवा हो रही शुद्ध… पर वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी सामान्य से ऊपर, जानें अपने शहर की AQI रिपोर्ट



HYP 4885172 cropped 30122024 175759 watermark 30122024 175801 1 Jharkhand की हवा हो रही शुद्ध... पर वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी सामान्य से ऊपर, जानें अपने शहर की AQI रिपोर्ट

रांची. झारखंड के एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) की ताजा रिपोर्ट जारी हो चुकी है. धनबाद और रांची के वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार दूसरे दिन सुधार देखी जा रही है. दोनों शहरों के आंकड़ों में करीब 40 अंकों की कमी आई है. जबकि जमशेदपुर के आंकड़े में मामूली बढ़त दर्ज हुई है. आज तीनों शहरों का AQI 150 के इर्द-गिर्द रहने वाले हैं. हालांकि अब भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में धनबाद में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां AQI का आंकड़ा 197, रांची का 170 और जमशेदपुर का 156 दर्ज किया गया. जो सामान्य से ऊपर है. वहीं, आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े की बात करें तो जमशेदपुर में सबसे अधिक 168, धनबाद में 158 और रांची में 135 रहने की संभावना है.

घर से बाहर इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है. ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके. संभव हो तो घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.

AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं…
बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.

Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Jharkhand news, Local18, Pollution AQI Level, Ranchi news



Source link

x