Jharkhand: धनबाद में बढ़ा प्रदूषण का स्तर… AQI पहुंचा 175, रांची-जमशेदपुर की हवा भी चिंताजनक
Last Updated:
Jharkhand AQI Update: झारखंड के धनबाद के वायु गुणवत्ता सूचकांक में 25 अंकों की तेजी दर्ज हुई है. वहीं, जमशेदपुर व रांची के आंकड़े में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है. तीनों शहरों के AQI 170 या इससे अधिक रहने वाले हैं. ऐसे में यहां रह…और पढ़ें
रांची. झारखंड के शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) की ताजा रिपोर्ट की बात करें तो प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है. कोयला की राजधानी के रूप में मशहूर धनबाद दूषित हवा के मामले में टॉप पोजिशन पर है. धनबाद के साथ-साथ रांची और जमशेदपुर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी बढ़ोतरी हुई है. इन शहरों के AQI 170 या इससे ऊपर रहने वाले हैं.
धनबाद की हवा सबसे दूषित
एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में रांची में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां AQI का आंकड़ा 169, जमशेदपुर का 166 और धनबाद का 150 दर्ज किया गया. जो सामान्य से ऊपर है. वहीं, आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े की बात करें तो धनबाद में सबसे अधिक 175, जमशेदपुर में 172 और रांची में 170 रहने की संभावना है. ऐसे में घरों से बाहर मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी है.
घर से बाहर इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है. ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके. संभव हो तो घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.
AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं…
बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.
Ranchi,Jharkhand
January 17, 2025, 06:34 IST