Jharkhand की हवा में फिर घुलने लगा जहर… जमशेदपुर-धनबाद का AQI चिंताजनक, रांची का हाल भी बेहल



HYP 4889002 cropped 01012025 194247 newproject6 1697946680 wat 2 Jharkhand की हवा में फिर घुलने लगा जहर... जमशेदपुर-धनबाद का AQI चिंताजनक, रांची का हाल भी बेहल

रांची. कुछ दिनों से झारखंड के शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) में सुधार दिख रहा था. लेकिन ताजा रिपोर्ट में प्रदूषण के स्तर एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. लौहनगरी जमशेदपुर के आंकड़े में अच्छा खासा उछाल दिख रहा है. वहीं, धनबाद व रांची के आंकड़े में भी तेजी आई है. ऐसे में इन शहरों में रह रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

जमशेदपुर की हवा सबसे दूषित
एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां AQI का आंकड़ा 147, धनबाद का 139 और रांची का 137 दर्ज किया गया. जो सामान्य से ऊपर है. वहीं, आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े की बात करें तो जमशेदपुर में सबसे अधिक 220, धनबाद में 190 और रांची में 164 रहने की संभावना है.

घर से बाहर इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है. ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके. संभव हो तो घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.

AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं…
बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.

Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Jharkhand news, Local18, Pollution AQI Level, Ranchi news



Source link

x