Jharkhand: 85 के पार हुई रफ्तार तो घर पहुंचेगा चालान, जान लें रांची में ट्रैफिक का नया नियम
रांची. झारखंड की राजधानी रांची मे ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ओवर स्पीड को लेकर अब चालान जेनरेट किया जाएगा. अगले हफ्ते से रांची मे वृहत्तर पैमाने पर ओवर स्पीड वालों का चालान काटा जाएगा. इसे लेकर दो मूवेबल स्पीड गन कैमरे ट्रैफिक पुलिस के पास हैं जिनके जरिए कुछ चालान काटे भी जा रहे हैं. वर्तमान मे ज्यादातर चालान रिंग रोड और उन हॉट स्पॉट एरिया में इनका इस्तेमाल लिया जा रहा है लेकिन अब रांची के 10 लोकेशन ओर लगे स्टैटिक कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा सकेगाय
अब तक इसका इस्तेमाल तकनीकी परेशानियों के कारण नहीं हो पा रहा था, ऐसे मे अब उन स्पॉट पर भी चालान कटेंगे वो भी कैमरे के माध्यम से. मामले की जानकारी देते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी हारीश बिन जमां ने बताया कि रांची की किसी भी सड़क फिर चाहे वो एनएच हो या फिर रिंग रोड उन सड़कों पर भी अधिकतम स्पीड लिमिट 85 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी लेकिन अब तक कई जगहों पर स्पीड लिमिट के साइन एज नहीं लगे है जो लोगों के लिए बड़ी समस्या होगी.
हालांकि शहरी इलाकों मे अधिकतम स्पीड लिमिट 40 किलोमीटर प्रति घंटा है. बहरहाल रांची की सड़कों पर ऑनलाइन तरीके ओवर स्पीड रॉन्ग साइड और हेल्मेट के भी चालान कट रहे हैं ऐसे में जरूरी है कि लोग ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करें वर्ना आर्थिक रूप से उनका बोझ बढ़ सकता है. नए ट्रैफिक नियमों के तहत इनके उल्लंघन के मामलों मे जुर्माने का प्रावधान भी काफी ज्यादा है, ऐसे मे जरूरी है कि नियमों का अनुपालन करें.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 23:55 IST