Jharkhand AQI: रांची का आंकड़ा 300 के करीब, जमशेदपुर-धनबाद का भी हाल बेहाल… ताजा अपडेट देख माथा पिट लेंगे आप
रांची. झारखंड की ताजा एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) रिपोर्ट में राजधानी रांची समेत अन्य शहरों के आंकड़े काफी निराशाजनक हैं. रांची का आंकड़ा 300 के करीब पहुंचकर फिर से टॉप पोजिशन पर आ गया है. वहीं, जमशेदपुर व धनबाद के आंकड़े भी उछाल मारकर 200 के पार हो चुके हैं. ऐसे में इन शहरों में रह रहे लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है. खासकर सांस की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अपना ख्याल रखना होगा.
रांची के आंकड़े में 100 अंक की उछाल
एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां AQI का आंकड़ा 190, रांची का 178 और धनबाद का 167 दर्ज किया गया. जो सामान्य से ऊपर है. वहीं, आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े की बात करें तो रांची का सबसे अधिक 280, धनबाद का 228 और जमशेदपुर का 206 रहने की संभावना है. इन शहरों में खुले में सांस लेना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गई है.
घर से बाहर इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है. ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके. संभव हो तो घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.
AQI 100 तक ही ठीक…
बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.
Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Jharkhand news, Local18, Pollution AQI Level, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 08:21 IST