Jharkhand Board 9th and 11th Result 2024 Declared JAC class 9 and 11 Result on Official Website Direct link jacresults.com


Jharkhand Board JAC 9th and 11th Result 2024 Out: झारखंड बोर्ड 9वीं और 11वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेएसी की 9वीं और 11वीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए गए स्टेप्स फॉलो करके नतीजे देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाया जा सकता है – jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

इतने स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

बता दें कि इस बार झारखंड बोर्ड 9वीं और 11वीं की की परीक्षा में करीब 4.7 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है. इन सभी के लिए नतीजों की घोषणा कर दी गई है. मार्कशीट पर जो डिटेल दिए होंगे, वे इस प्रकार हैं – बोर्ड का नाम, रिजल्ट का नाम, स्टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, सब्जेक्ट के हिसाब से मार्क्स, टोटल ग्रेड वगैरह.

इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • झारखंड बोर्ड नौंवी और ग्यारहवीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jacresults.com पर या jac.jharkhand.gov.in पर.
  • यहां आपको JAC 9th/11th Result 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इश पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपको लॉगिन विडों पर भेज दिया जाएगा.
  • यहां बतायी गई जगह पर अफने डिटेल डालें जैसे रोल कोड, रोल नबंर वगैरह और सबमिट का बटना दबा दें.
  • इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे. यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल सकते हैं.
  • आगे के किसी अपडेट या जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

एसएमसएस से भी देख सकते हैं नतीजे

  • एसएमएस या फोन के मैसेज सेक्शन से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज सेक्शन में कंपोज मैसेज में जाएं.
  • यहां लिखें JHA09 रोल नंबर या JHA11 रोल नंबर और भेज दें 5676750 पर. रोल नंबर और जेएचए के पहले स्पेस जरूर दें.
  • इतना करते ही फोन के मैसेज सेक्शन में टेक्सट मैसेज के रूप में आपको अपने नतीजे मिल जाएंगे.
  • इन्हें चेक करें और सेव कर लें. मार्कशीट अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं.
  • अभी वेबसाइट काम नहीं कर रही है. रिजल्ट के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है. 

9वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

11वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: अभी जारी नहीं होंगे राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x