Jharkhand Board JAC 10th Result 2024 Released See Toppers List JAC Matric Result 2024 Out Jharkhand Board 10th Result 2024 jacresults.com


रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं. इनका पता ये है - jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com, jharresults.nic.in. ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 परसेंट के साथ टॉप किया है. सना संजोरी ने 98.6 परसेंट के साथ दूसरा स्थान पाया है और करिश्मा कुमारी, सृष्टि सौम्या ने 98.4% के साथ तीसरा स्थान पाया है.

रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं. इनका पता ये है – jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com, jharresults.nic.in. ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 परसेंट के साथ टॉप किया है. सना संजोरी ने 98.6 परसेंट के साथ दूसरा स्थान पाया है और करिश्मा कुमारी, सृष्टि सौम्या ने 98.4% के साथ तीसरा स्थान पाया है.

झारखंड बोर्ड के पिछले सालों के नतीजों की बात करें तो वे कुछ इस प्रकार रहे थे. साल 2023 – 95.38 परसेंट साल 2022 – 95.60 परसेंट साल 2022 – 95.93 परसेंट साल 2019 – 75.07 परसेंट साल 2018 – 59.56 परसेंट

झारखंड बोर्ड के पिछले सालों के नतीजों की बात करें तो वे कुछ इस प्रकार रहे थे. साल 2023 – 95.38 परसेंट साल 2022 – 95.60 परसेंट साल 2022 – 95.93 परसेंट साल 2019 – 75.07 परसेंट साल 2018 – 59.56 परसेंट

इस साल की परीक्षा के टॉपर्स की घोषणा हो गई है. अगर पिछले साल के टॉपर्स की बात करें तो पहली, दूसरी और तीसरी रैंक इस प्रकार थी. श्रेया सोंगी पहले स्थान पर, सौरभ कुमार पल दूसरे स्थान पर, दीक्षा भारती और दीप मित्रा तीसरे स्थान पर.

इस साल की परीक्षा के टॉपर्स की घोषणा हो गई है. अगर पिछले साल के टॉपर्स की बात करें तो पहली, दूसरी और तीसरी रैंक इस प्रकार थी. श्रेया सोंगी पहले स्थान पर, सौरभ कुमार पल दूसरे स्थान पर, दीक्षा भारती और दीप मित्रा तीसरे स्थान पर.

साल 2022 की बात करें तो तीनों स्थान पर लड़कों का कब्जा था. पहली रैंक आयी थी मनीष कुमार कटियार की जिन्होंने 490 अंक पाए थे, दूसरी रैंक थी कुंदन कुमार की जिन्होंने 488 मार्क्स पाए थे और तीसरी रैंक थी आयुष कुमार हिंद की जिनके भी 488 अंक आए थे.

साल 2022 की बात करें तो तीनों स्थान पर लड़कों का कब्जा था. पहली रैंक आयी थी मनीष कुमार कटियार की जिन्होंने 490 अंक पाए थे, दूसरी रैंक थी कुंदन कुमार की जिन्होंने 488 मार्क्स पाए थे और तीसरी रैंक थी आयुष कुमार हिंद की जिनके भी 488 अंक आए थे.

झारखंड बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. पिछली साल की तुलना में इस बार एग्जाम भी जल्दी आयोजित हुए और रिजल्ट भी जल्द रिलीज किया गया है.

झारखंड बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. पिछली साल की तुलना में इस बार एग्जाम भी जल्दी आयोजित हुए और रिजल्ट भी जल्द रिलीज किया गया है.

पिछली साल का कुल पास प्रतिशत 95.38 था. इस साल लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा था. साल 2023 में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 95.54 गया था और लड़कों का 95.19.

पिछली साल का कुल पास प्रतिशत 95.38 था. इस साल लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा था. साल 2023 में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 95.54 गया था और लड़कों का 95.19.

Published at : 19 Apr 2024 12:21 PM (IST)

शिक्षा फोटो गैलरी

शिक्षा वेब स्टोरीज



Source link

x