Jharkhand Chunav: ‘जैसा यूपी में हो रहा.. वैसा यहां भी होना चाहिए’, झारखंड में बढ़ा योगी का दबदबा! जनता की सुनें
पलामू: झारखंड चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है. जहां भी वह रैली कर रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने पहुंच रहे हैं. डाल्टनगंज विधानसभा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सोमवार को सीएम योगी मेदिनीनगर की हाउसिंग कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आए.
सीएम योगी के चाहने वाले भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे, जिन्होंने लोकल 18 टीम के सामने बेबाकी से अपनी राय जाहिर की. पतली सोनी ने कहा, योगीजी के बारे में किसी ने खबर दी कि आज वह डाल्टनगंज में आने वाले हैं तो उनका भाषण सुनने पहुंचे हैं. उनका भाषण उन्हें बेहद अच्छा लगता है. वह यूट्यूब और टीवी पर उनका भाषण सुनते आ रहे हैं. आज लाइव सुनने का मौका मिला तो खुद को रोक नहीं पाए.
देव तुल्य हैं योगी आदित्यनाथ
चैनपुर प्रखंड के बरांव से आए अलख निरंजन तिवारी बोले, योगी आदित्यनाथ देव तुल्य हैं. उनका भाषण सुनने ही नहीं, बल्कि उनका प्रत्यक्ष दर्शन करने के लिए वह 20 किलोमीटर दूर से आए हैं. योगी सिर्फ यूपी नहीं, बल्कि देश के गौरव हैं. ये ऐसे इकलौते मुख्यमंत्री हैं जो सबको साथ लेकर चलते हैं. इनके प्रेरणा से ही हम पंचायत के लोगों को हर संभव मदद करते हैं. ऐसा नेता झारखंड में भी होना चाहिए.
74 किलोमीटर दूर से आए भाषण सुनने
मदन प्रसाद ने कहा, वह 74 किलोमीटर की यात्रा करके भाषण सुनने पहुंचे हैं. कल उन्हें पता चला कि योगी जी डाल्टनगंज आने वाले हैं. ऐसे में गाड़ी रिजर्व करके वो यहां उनका भाषण सुनने आए हैं. उनका भाषण हिंदू के पक्ष में बेहद सही और अच्छा लगता है. झारखंड में भी बुलडोजर बाबा जैसा मुख्यमंत्री चाहिए. जैसे यूपी गुंडों और बदमाशों का सफाया किया जा रहा है, वैसे ही यहां भी होना चाहिए. यहां अगर योगी जैसा नेता रहता तो उग्रवादी पैदा ही नहीं होते.
सच बोलते हैं योगी आदित्यनाथ
डाल्टनगंज निवासी विश्वनाथ प्रसाद ने कहा, आसपास के लोगों से पता चला की आज योगी डाल्टनगंज आने वाले हैं. सुनते ही हम भाषण सुनने पहुंच गए. योगी जी जो बात बोलते हैं, सच बोलते हैं. सही काम भी करते हैं. जनता के प्रति हमेशा लगे रहते हैं. ये खाने-कमाने वाले नेता नहीं हैं. इनके भाषण में सच्चाई है. हिंदू के प्रति इनका व्यवहार बहुत अच्छा है.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 14:53 IST