Jharkhand Chunav: टमाटर बेचें या चुनाव देखें.. न तारीख पता, न प्रत्याशी, क्या यहां चूक गया प्रशासन?
गोड्डा. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग 13 नवंबर को पूरी हो रही है, अब दूसरा चरण ही बचा है, जिसमें 20 नवंबर को वोटिंग होगी. प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच मतदाता भी जागरूक हैं और समझ-बूझ कर वोट की ताकत का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन, गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है. आज आपको कुछ ऐसे वोटरों से भी मिलाते हैं, जिनके लिए चुनाव का मतलब ‘दाल-भात’ है.
सरकंडा चौक पर मौजूद फुटकर दुकानदार इस बार के विधानसभा चुनाव से पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं. उन्हें तो बस दाल-रोटी से मतलब है. कब चुनाव है, कौन प्रत्याशी है, इससे उनका कोई सरोकार नहीं. इसकी दो वजहें हो सकती हैं, एक तो यहां जागरूकता की कमी है और दूसरी प्रत्याशियों का प्रचार कमजोर है. जब लोकल 18 ने ऐसे वोटरों से बात की तो मजेदार जवाब सुनने को मिले. आप भी देखिए चुनाव को लेकर इनकी ओपिनियन…
टमाटर बेचें या चुनाव देखें
गोड्डा के सरकंडा चौक पर सब्जी बेच रहे गोपाल प्रसाद ने बताया, वह टमाटर बेचने के लिए 2 घंटे से बैठे हैं. सिर्फ चुनाव को लेकर बाजार में और गांव में हलचल देख रहे हैं. लेकिन, चुनाव कब है ये उन्हें पता नहीं. ना ही उन्हें ये पता है कि उनके क्षेत्र से प्रत्याशी कौन-कौन खड़े हैं. उन्हें बस ये चिंता खाए जा रही है कि उनका टमाटर अब तक क्यों नहीं बिका है. क्योंकि, टमाटर नहीं बिका तो आज के घर का राशन कैसे चलेगा.
जो रोड बनाएगा वोट उसी को…
टोटो चालक जनार्दन मंडल ने बताया, उनके विधानसभा क्षेत्र से मैदान में 3 प्रत्याशी टक्कर में हैं. इसमें राजद से संजय प्रसाद यादव, भाजपा से अमित मंडल और जेएलकेएम से परिमल कुमार ठाकुर हैं. जहां इस बार वो अपने गांव के उस रास्ते को देख कर वोट करेंगे , जो रस्ता गांव को बाजार से जोड़ता है. जर्जर रहने के कारण रोज टोटो पलटने का डर रहता है. लेकिन, 5 साल में किसी जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान तक नहीं दिया.
वोट डाल आएंगे.. बाकी क्या मतलब
वहीं, फल दुकानदार विकास कुमार बोले, वह रोज दुकानदारी के लिए सुबह-सुबह निकलते हैं. उन्हें बस दुकानदारी से मतलब है, इसलिए वह चुनाव को लेकर कोई खोज खबर नहीं रख रहे हैं. वो बस अपने पुराने विधायक अमित मंडल के बारे में जानते हैं. उन्हीं को याद रखे हैं, जिस दिन वोट होगा तो हलचल से पता चलेगा तो वो भी वोट देने चले जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 16:47 IST