Jharkhand CM Hemant Soren announced 48000 jobs News in Hindi


Jobs in Jharkhand: पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए काम की खबर है. जल्द ही एक राज्य में बंपर नौकरियां निकलने वाली हैं. इस दौरान 48000 पद भरे जाएंगे. दरअसल, झारखंड में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंपर नौकरियों की घोषणा की. उन्होंने दुमका पुलिस लाइन में तिरंगा फहराने के साथ ही कहा कि राज्य सरकार लोगों के सपने पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है, सरकार ने जो वादे किए हैं उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भरने के लिए काम किया जा रहा है. 

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने 48000 पदों पर जल्द ही भर्ती निकालने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कई विभागों में पदों को भरने के लिए प्रक्रिया चल रही है. इनमें से 46000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं और 5000 पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं. अन्य पदों को भरने के लिए भी काम किया जा रहा है, जल्द ही उसकी भी घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 5वीं में पढ़ा ABCD, टपकती छत में की पढ़ाई, आज हैं IPS ऑफिसर, पढ़िए ऐसे अधिकारी की सक्सेस स्टोरी

सारथी योजना से मिली 2 लाख नौकरियां

इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजन के तहत 5 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 2 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां मिली हैं. वहीं राज्य से पलायन रोकने के लिए मनरेगा के तहत 2430 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 7625 युवाओं को 438 करोड़ का लोन दिया गया है.  

मॉडल स्कूलों के रूप में विकसित होंगे पंचायती स्कूल

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों का ढांचा बदलने के लिए भी लगातार काम कर रही है. 4041 पंचायत स्तरीय स्कूलों को मॉडल स्कूलों के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया गया है. अगले तीन वर्षों में यह काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 650 छात्रों को 40 करोड़ का शिक्षा ऋण दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने से पहले पढ़ लें ये जरूरी दिशानिर्देश, इस दिन से शुरू हो रही परीक्षा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x