Jharkhand Couple Assaulted In Dhanbad Kali Temple Taking Selfie In Objectionable Position ANN
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में निरसा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल कि पिटाई का मामला सामने आया है. बता दें कि, यह ममाला निरसा स्थित नयाडांगा काली मंदिर परिसर का है. यहां दो दिन पहले मंदिर संरक्षक और उनके समर्थकों ने एक प्रेमी युगल को पकड़ कर जमकर पीटा. इसके बाद युवती के चेहरे से मास्क हटवा कर उसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
कपल एक ही कॉलेज में साथ पढ़ते हैं. इसी दौरान दोनों नयाडांगा काली मंदिर क्षेत्र में घूमने आए थे. इस दौरान अपत्तिजनक स्थिति में दोनों सेल्फी लेने लगे. यह वाकया मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद मंदिर के संरक्षक और उनके कुछ लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. वहीं वायरल वीडियो में मंदिर संरक्षक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए युवती को मारते देखा जा सकता है.
परिजनों ने कहा बेवजह हुई पिटाई
मंदिर परिसर में पकड़े गए प्रेमी जोड़े के साथ अभद्र व्यवहार करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद से दोनों लापता है. बताया जा रहा है कि, युवक-युवती दोनों एक ही कॉलेज में इंटर साइंस के स्टूडेंट हैं. युवक निरसा के गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र का है, जबकि युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर युवती के आत्महत्या की चर्चा होने लगी, लेकिन कहीं से भी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. वहीं पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि, दोनों ने कोई गलत काम नहीं किया है वे लोग घूमने गए थे और सेल्फी ले रहे थे. ऐसे में बेवजह उनके बेटे और उस युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.
परिजनों ने नहीं की शिकायत
पीड़ित युवक के परिजनों की मानें तो युवती के आत्महत्या की खबर गलत है. वहीं इस मामले पर निरसा थाना प्रभारी ने बताया कि, इस मामले की जानकारी नहीं है, क्या मामला है इसकी जानकारी जुटा रहा हूं? उन्होंने कहा की किसी तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है. प्रेमी जोड़े को पकड़ना उसे समझाना और डांटना यहां तक जायज है, लेकिन अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करना, पिटाई करना और फिर उनका वीडियो बनाकर वायरल करना कहीं से जायज नहीं ठहराया जा सकता है. मंदिर संरक्षक होने के नाते किसी भी व्यक्ति की जिम्मेवारी होती है समाज को बेहतर शिक्षा देना, लोगों को अच्छे-बुरे का भेद बताना ना कि किसी लड़की का वीडियो वायरल करना.