Jharkhand Election 2024: गुमला के किसी विधानसभा में नहीं खुला था बीजेपी का खाता, क्या मोदी अपनी रैली से कर पाएंगे मैजिक?


गुमला. झारखंड में चुनाव का डंका बज चुका है. सभी पार्टियां चाहे राष्ट्रीय पार्टियां हों, राजकीय पार्टियां हों, क्षेत्रीय पार्टियां हों या निर्दलीय सभी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार को लेकर कल गुमला आने वाले हैं. वे गुमला जिला के सिसई रोड स्थित एरोड्रम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी गुमला में पांच विधानसभा के उम्मीदवारों के जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें गुमला, सिसई, बिशुनपुर, सिमडेगा व कोलेबिरा विधानसभा की जनता शामिल रहेंगे. बताते चलें कि गुमला जिला में 3 विधानसभा हैं, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी नहीं खुल पाया था. गुमला में बीजेपी अपना खाता खोलने के लिए बेताब है. क्या गुमला में चलेगा मोदी का जादू, गुमला में इस चुनाव में बीजेपी का खुलवा पायेंगे खाता,जानें क्या बोलती है पब्लिक…

स्थानीय निवासी भोला चौधरी ने बताया कि “हमारे देश में मोदी जी का जादू सभी के सर चढ़कर बोलता है. 10 नवम्बर दिन रविवार को हमारे देश के सबसे लोकप्रिय नेता और युवाओं के प्रेरणास्रोत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बिरसा मुंडा की पावन भूमि गुमला में आगमन होना है. प्रधानमंत्री गुमला में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य व गुमला की जनता बदलाव की ठान ली है और निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी गुमला के तीनों विधानसभा गुमला, सिसई, बिशुनपुर में भारी मतों से विजयी होगी.”

देश में मोदी जी का जादू चलता है, लेकिन झारखंड में हेमंत सोरेन का
गुमला विधानसभा के निवासी पप्पू ने बताया कि “देश के प्रधानमंत्री का जादू हमारे झारखंड राज्य व हमारे जिला में नहीं है. मोदी जी की जनसभा है वो होगी लेकिन पिछले बार की तरह इस बार भी गुमला में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीनों प्रत्याशी फिर से भारी मतों से जीत का परचम लहरायेगी. उन्होंने आगे कहा कि भारत देश में मोदी जी का जादू चलता है, लेकिन हमारे झारखंड में हेमंत सोरेन की, महागठबंधन की सरकार की जादू चलती है और चलेगा. हर हाल में JMM की सरकार की जीत सुनिश्चित है. झारखंड मुक्ति मोर्चा गुमला के तीनों विधानसभा क्रमशः गुमला, सिसई, बिशुनपुर में भारी मतों से जीत कर फिर से हेमंत सरकार के हाथों को मजबूत करेगी.”

पहला विकल्प के रूप में मिशिर कुजुर
स्थानीय युवा नेल्सन भगत ने Local18 को बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी 10 नवम्बर को गुमला आ रहे हैं. लेकिन इस बार यहां बातों की नहीं काम की राजनीति चलेगी. यहां के लोग राष्ट्रीय पार्टी भाजपा व राजकीय पार्टी जेएमएम के कार्यकाल से ऊब चुकी है. यहां की जनता बदलाव की मूड में है और यहां की जनता बदलाब चाहती है. इसलिए इस बार गुमला विधानसभा निर्दलीय व युवा प्रत्याशी मिशिर कुजुर बेहतर विकल्प हो सकते हैं. क्योंकि यहां की जनता JMM के विधायक भूषण तिर्की का कार्यकाल देखा है. भाजपा से 3 बार सांसद रहे, शिक्षा मंत्री रहे, केंद्रीय मंत्री रहे सुदर्शन भगत उनका भी कार्यकाल लोगों ने देखा है. विकास का कोई कार्य नहीं दिखता है. इसलिए यहां की जनता पहला विकल्प के रूप में मिशिर कुजुर को देख रही है. और गुमला विधानसभा से निश्चित रूप से निर्दलीय प्रत्याशी मिशिर कुजुर जीतेंगे.

Tags: Bihar Jharkhand News, Gumla news, Jharkhand election 2024, Local18



Source link

x