jharkhand foundation day not only just ms dhoni these peoples have also shines state name check the list


Jharkhand Foundation Day: आज यानी 15 नवंबर का दिन झारखंड और झारखंड के लोगों के लिए काफी बड़ा और महत्वपूर्ण दिन होता है. एक तरह से कहा जाए तो 15 नवंबर का दिन झारखंड का जन्मदिन होता है. 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के तौर पर मनाया जाता है. साल 2000 में 15 नवंबर के दिन ही बिहार से 18 जिले अलग करके झारखंड को एक अलग राज्य बनाया गया था. बिरसा मुंडा की जयंती के दिन ही झारखंड को बिहार से अलग किया गया था.

आज झारखंड 24 साल का हो चुका है. झारखंड को अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर सबसे ज्यादा ख्याति दिलाने में हाथ रहा है भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का, झारखंड की राजधानी रांची में जन्मे महेंद्र सिंह धोनी ने न सिर्फ देश का बल्कि अपने प्रदेश का भी खूब नाम रोशन किया. आज हम आपको बताएंगे एमएस धोनी के अलावा झारखंड को और कौन लोग हैं. जिन्होंने दुनिया भर में धूम मचाई है. 

इम्तियाज अली

इम्तियाज अली के नाम से कौन वाकिफ नहीं है. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशकों में से एक इम्तियाज अली का ताल्लुक भी झारखंड से है. इम्तियाज अली बॉलीवुड करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. साल 2007 में जब वी मेट, साल 2009 में लव आज कल, साल 2011 में रॉकस्टार, साल 2014 में हाईवे, साल 2015 में तमाशा और हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई अमर सिंह चमकीला उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में है. 

यह भी पढ़ें: यह थी नेहरू की आखिरी इच्छा, लेकिन किसी ने नहीं किया इसका सम्मान, जानें क्या थी इसकी वजह

मीनाक्षी शेषाद्रि

एक जमाने में बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि का ताल्लुक भी झारखंड से है. उनका जन्म झारखंड के सिंदरी शहर में हुआ था. बता दें मूलत उनका परिवार तमिलनाडु से था लेकिन उनके पिता फर्टिलाइजर फैक्ट्री में काम करते थे. जिसके बाद वह झारखंड में ही बस गए. मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड में कुल 67 फिल्में कीं जिनमें से कई फिल्में हिट रहीं. 

तनुश्री दत्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का ताल्लुक भी झारखंड से है. उनका जन्म स्टील सिटी ऑफ़ इंडिया कहे जाने वाले जमशेदपुर से हैं. बॉलीवुड में उनकी कई फिल्में आई है. जिनमें ‘आशिक बनाया आप’ने फिल्म काफी सक्सेसफुल साबित हुई थी. साल 2004 में उन्हें फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब भी मिला था. 

यह भी पढ़ें: कहां से आया है पुलिस शब्द, कैसे ये पूरी दुनिया में एक खास फोर्स की पहचान बन गई

दीपिका कुमारी

कुछ ही महीनों पहले पेरिस ओलंपिक खत्म हुए हैं. भारत के हिस्से में कल 6 मेडल आए. लेकिन भारत के कई प्रतियोगियों ने ओलंपिक में काफी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. इनमें तीरंदाजी में झारखंड की दीपिका कुमारी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. हालांकि दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसी साल हुए तीरंदाजी विश्व कप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीत कर देश का और झारखंड का नाम रोशन किया. 

ईशान किशन 

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद झारखंड से आने वाले दूसरे सबसे सफल क्रिकेटर हैं. ईशान किशन ने साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की टीम की अगुवाई की थी. हालांकि भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज से हार कर खिताब से चूक गई थी. ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 126 गेंद का सामना करते हुए दोहरा शतक ठोका था. 

यह भी पढ़ें: एक बटन दबाते ही मचा सकते हैं तबाही, दुनिया के इन नेताओं के पास है परमाणु हथियारों का कंट्रोल

 

 



Source link

x