Jharkhand Lok Sabha Elections Live: झारखंड में आज 3 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, उपचुनाव में कल्पना सोरन पर सबकी नजर, जानें अपडेट
रांची. देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज हो रहा है. इसी क्रम में झारखंड में आज दूसरे चरण में 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है. हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर है. इसके साथ ही गांडेय विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें कल्पना सोरेन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
झारखंड में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 20 मई को होंगे. ये सीट गिरिडीह में आती है. गांडेय उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दिलीप कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है. जेएमएम विधायक रहे सरफराज अहमद के इस्तीफे के कारण गांडेय विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इस वजह से वहां चुनाव करना जरूरी हो गया है. सरफराज अहमद अब राज्यसभा के सांसद हैं.
लोकसभा सीटों में से हजारीबाग लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा ने हजारीबाग सदर सीट के विधायक मनीष जायसवाल को मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने जय प्रकाश भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है. चतरा लोकसभा चुनाव के मैदान में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने कालीचरण सिंह के रूप में नए चेहरे को मौका दिया है, तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर दांव आजमाया है. इसके बाद कोडरमा में बीजेपी ने सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और इंडिया गठबंधन ने भाकपा (माले) के विधायक बिनोद सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. जानें ताजा अपडेट्स…
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 08:32 IST