Jharkhand News : हफीजुल रहमान को लेकर मचा बवाल, राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता, जानें पूरा मामला


रांची. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल करने के बाद कैबिनेट का विस्तार कर लिया है. हेमंत सोरेन कैबिनेट में तीन नए चेहरों को मौका दिया गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि पूर्व CM चंपाई सोरेन भी हेमन्त सोरेन कैबिनेट में मंत्री बनाए गए हैं. इसी बीच, शपथ ग्रहण शुरू होने से पहले झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने कुरान की आयत पढ़ी, जिस पर बीजेपी ने जताई कड़ी आपत्ति जताई है. हसन ने कुरान की पहली आयत ‘बिस्मिल्लाह रहमान रहीम’ पढ़ी थी, जिस पर विवाद बढ़ता जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. मधुपुर से जेएमएम विधायक हफीजूल अंसारी द्वारा मंत्री पद की शपथ ग्रहण के दौरान धार्मिक पंक्ति पर आपत्ति जताई. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर अनुरोध किया कि फिर से मंत्री पद की शपथ दिलाई जाए. बाउरी ने कहा, ‘हफीजुल अंसारी ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ग्रहण के दौरान जिस धार्मिक विषयों को जोड़ा है, वह बिल्कुल गलत है. हमारा संविधान इस तरह की इजाजत नहीं देता है. यह देश में किधर जा रहा है. यह सबको पता है इससे पहले एक सांसद ने संसद में शपथ ग्रहण के दौरान फिलिस्तीन की बात कही थी और अब राष्ट्रगान के प्रति जिस भावना को दिखाया है, वह सही नहीं है.’

झारखण्ड के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने X पर हेमंत सोरेन के मंत्री हफीजुल हसन का वीडियो पोस्ट किया है और लिखा ‘झारखण्ड राज्य में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं? हम चुप नहीं बैठेंगे। राज्य के माननीय नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने माननीय राज्यपाल से अनुरोध किया है कि हफीजुल हसन को कार्यभार ग्रहण न करने दें, क्योंकि यह शपथ अमान्य है और संविधान के विरुद्ध है.’

इधर, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा, ‘ भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि यहां सभी धर्म का आदर सत्कार और सम्मान किया जाता है. अगर कोई सनातन धर्म का है तो वह ईश्वर के नाम पर शपथ लेता है, वहीं कोई इस्लाम धर्म को मानता है तो अल्लाह के नाम पर शपथ लेता है. इसमें कौन सी बड़ी बात है. बीजेपी के पास कोई रास्ता नहीं है. उनकी तिलमिलाहट साफ झलकती है. सिर्फ राजनीति करती है. इससे ज्यादा कुछ नहीं.

Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Ranchi news



Source link

x