Jharkhand Weather: झारखंड में अब रात को राहत, न्यूनतम तापमान में होगी इतनी बढ़ोतरी, जानें मौसम का नया अपडेट
Last Updated:
Jharkhand Weather Update Today: झारखंड में सोमवार से ठंड के तेवर कुछ नर्म पड़ने वाले हैं. खासकर रात को पहले जैसी ठंड महसूस नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. जानें सब…
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे के दौरान हाथ-पैर जमाने वाली ठंड रही. आलम ये रहा कि लोग दिनभर धूप में बैठे रहे. करीब यही हाल पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. वहीं, सोमवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी से लोगों को रात में थोड़ी राहत मिलेगी.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि लोगों के लिए अच्छी खबर है कि न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. राज्य में न्यूनतम तापमान फिलहाल 10 से 13 डिग्री की रेंज में रहने की संभावना है. यानी रात में आपको पहले के मुकाबले थोड़ी ठंड कम महसूस होगी. हालांकि, दिन में ठंडी हवा चलेगी जिससे कनकनी महसूस होगी.
ऐसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह घना कोहरा देखा जा सकता है, इसलिए यात्रा पर निकलने के पहले विचार कर निकलें. कोशिश करें धूप आने पर ही यात्रा पर निकलें. खासतौर पर पलामू, गढ़वा, कोडरमा, हजारीबाग, पाकुड़ व लोहरदगा जिले में कोहरे को लेकर ज्यादा सतर्क रहें. हालांकि, शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण रात में राहत महसूस होगी.
जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 26 व न्यूनतम 10 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 28 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 27 डिग्री व न्यूनतम 12 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 29 व न्यूनतम 13 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
Ranchi,Jharkhand
January 20, 2025, 05:45 IST