Jharkhand Weather: कभी ठंडा..कभी गर्म, आज झारखंड में बढ़ेगा तापमान, बिगड़ सकती है सेहत, जानें अपडेट
[ad_1]
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Jharkhand Weather Update Today: झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम पड़ता दिख रहा है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. जानें सब…

झारखंड में आज फिर बदलेगा मौसम. जानें अपडेट
हाइलाइट्स
- झारखंड में तापमान में वृद्धि के आसार
- न्यूनतम तापमान में इनती बढ़ोतरी संभव
- बदलते मौसम में सेहत का ध्यान रखें
रांची. झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव के संकेत मिले हैं. यूं तो बीते कुछ दिनों से राज्य में ठंड बढ़ी थी. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी भी आई थी. लोग दिन में स्वेटर पहनते नजर आ रहे थे, लेकिन आज यानी मंगलवार को तापमान में वृद्धि के आसार हैं. जहां बीते 24 घंटे में अच्छी खासी कनकनी देखी गई, वहीं आज मौसम गर्म रहने वाला है.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि हिमालय में फिलहाल बर्फबारी उतनी नहीं हो रही है. साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ का असर भी उतना नहीं देखा जा रहा है. यही कारण है कि न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी संभव है. ऐसे में आपको ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन, हल्की ठंडी हवा जरूर चलेगी. ऐसे में इस बदलते मौसम में खुद को सुरक्षित रखें.
बदलते मौसम को हल्के में न लें
मौसम केंद्र के अनुसार, न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री बढ़ोतरी संभव है. जिससे लोगों को रात में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, दिन में भी अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी आपको दिन में धूप के साथ अच्छी खासी गर्मी का एहसास होने वाला है. आज शायद स्वेटर की भी जरूरत न पड़े. लेकिन, हवा ठंडी चलेगी, ऐसे में इस मौसम को हल्के में न लें. क्योंकि ये बीमार कर सकता है.
चतरा रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिले की बात की जाए तो सरायकेला में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. यहां 34.3 डिग्री तापमान रहा. वहीं, सबसे ठंडे जिले की बात की जाए तो सबसे कम तापमान चतरा में दर्ज किया गया. यहां 7.4 डिग्री पारा रहा.
जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 30 व न्यूनतम 13 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 29 डिग्री व न्यूनतम 14 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 30 डिग्री व न्यूनतम 14 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 33 व न्यूनतम 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
Ranchi,Jharkhand
February 11, 2025, 06:26 IST
[ad_2]
Source link