Jharkhand Weather: कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोभ, आज से फिर बदलेगा झारखंड का मौसम, इतना गिरेगा पारा



HYP 4883456 cropped 29122024 211516 img20241229wa0022 watermar 2 Jharkhand Weather: कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोभ, आज से फिर बदलेगा झारखंड का मौसम, इतना गिरेगा पारा

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में आसमान पूरी तरह साफ रहा. हालांकि, नेतरहाट, गुमला, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम में हल्की बारिश देखने को मिली. नेतरहाट में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 8.5 मिमी दर्ज की गई. यहां का मौसम फिलहाल शिमला और नैनीताल से कम नहीं है. नेतरहाट झारखंड का पापुलर हिल स्टेशन बना हुआ है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल कमजोर पड़ चुका है. बंगाल की खाड़ी में भी कोई सिनॉप्टिक फीचर व निम्न दबाव नहीं देखा जा रहा है, इसलिए सोमवार को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. सुबह में कुछ जिलों में घना कोहरा देखा जा सकता है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 30 दिसंबर को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और संताल परगना के जिलों में कुहासा व धुंध रह सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. दिन में आसमान पूरी तरफ साफ रहेगा. दोपहर में धूप देखने को मिलेगी.

अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
वहीं, बादल छटने की वजह से न्यूनतम तापमान में 5-6 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. अब रात में आपको कड़ाके की ठंड पड़ेगी. खासतौर पर नेतरहाट, गुमला, पाकुड़ व रांची के कांके और ध्रुवा इलाके में कड़ाके की ठंड शाम को रहेगी. शाम में शीतलहर भी चलेगी, जिसे लेकर थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है.

जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 27 व न्यूनतम 11 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 28 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम 12 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 28 व न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Tags: Jharkhand weather News, Local18, Ranchi news, Weather Update



Source link

x