Jharkhand Weather: गर्मी की दस्तक! 33 डिग्री तक उछला झारखंड का तापमान, जानें अगले 5 दिन का अपडेट
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Jharkhand Weather Update Today: झारखंड के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान बढ़ रहा है. मानों गर्मी ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के मौसम को लेकर बड़ी बात कह दी. जानें सब…
झारखंड का मौसम तेजी से बदल रहा है. गर्मी दे रही दस्तक. जानें अपडेट
हाइलाइट्स
- झारखंड में तापमान 33 डिग्री तक पहुंचा
- अगले 5 दिन मौसम का ऐसा रहेगा हाल
- फिलहाल, शीतलहर की संभावना नहीं
रांची. झारखंड में बीते 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 33 डिग्री व सबसे कम तापमान 12.7 डिग्री चतरा में दर्ज किया गया. 33 डिग्री तापमान पहुंचने के बाद आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि हल्की-हल्की गर्मी दस्तक देने लगी है. राजधानी रांची में भी दोपहर को कड़ी धूप देखी गई, जिस वजह से लोग स्वेटर से दूरी बनाते दिखे. सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल आने वाले पांच दिन तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हिमालय के शहरों में भी बर्फबारी नहीं हो रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस का भी असर नहीं देखा जा रहा है. यही कारण है कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई है. इससे लोगों को थोड़ी गर्मी का एहसास होगा.
शीतलहर की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के लगभग सभी जिलों में दोपहर में कड़ी धूप देखी जाएगी. आज भी अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, शाम में शीतलहर चलने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की वजह से शाम के वक्त भी हल्की गर्मी का एहसास हो सकता है.
जिलों के संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 30 व न्यूनतम 13 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 30 डिग्री व न्यूनतम 14 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 30 डिग्री व न्यूनतम 13 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 33 व न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
Ranchi,Jharkhand
February 03, 2025, 06:21 IST