Jharkhand Weather: झारखंड में चक्रवाती तूफान दाना ने बदला मौसम, शाम को बढ़ रही कंकनी; आज इन जिलों में वर्षा


रांची. झारखंड में पिछले 24 घंटे में लगभग सभी जिलों में हल्के मध्य दर्जे की वर्षा हुई है. हालांकि सबसे ज्यादा वर्षा 76 मिमी पाकुड़ में दर्ज की गई. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो, आज भी चक्रवाती तूफान दाना का असर राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में देखा जाएगा.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले 12 घंटों के भीतर चक्रवाती तूफान दाना का असर काफी कमजोर पड़ने वाला है. इसलिए आज पूरे राज्य में एक समान हल्के मध्यम दर्ज़े की बारिश देखी जाएगी. दिन में छिटपुट बारिश रहेगी. शाम होते-होते आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगेगा. आज तूफान उतना तीव्र असर नहीं रहेगा.

कैसा रहेगा आज का मौसम
आज के मौसम के बारे में बात की जाए तो, आज पूरे राज्य में एक समान हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखी जाएगी. पूरे राज्य में 25 प्रतिशत तक बारिश संभव है. दोपहर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश की संभावना है. इससे लोगों को ठंड भी लगेगी. रात में पंखा बंद कर सोना पड़ सकता है. इसके साथ ही कंबल-रजाई निकालने की जरूरत भी पड़ सकती है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवाती तूफान अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. ऐसे में बारिश के कारण ठंड तो लगी रही थी, लेकिन आसमान साफ होने के बाद और ठंडी हवा चलेगी. जिस कारण कंकनी बढ़ेगी. इसलिए इस मौसम को हल्के में ना लेते हुए खासकर बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें.

कितना रहेगा तापमान
तापमान की बात करें तो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 30 व न्यूनतम 22 डिग्री.कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 29 डिग्री व न्यूनतम 20 डिग्री.बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 27 डिग्री व न्यूनतम 19 डिग्री. पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 29 व न्यूनतम 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Latest hindi news, Local18, Ranchi news



Source link

x