Jharkhand weather update: बारिश और वज्रपात का अलर्ट! झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम, ये है अपडेट


रांची. बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और साउथवेस्ट मॉनसून झारखंड में हल्की सक्रिय है. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में हल्की छुटपुट बारिश देखी गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री देवघर व सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रांची में दर्ज की गई.सबसे अधिक वर्षा 12.5 मिमी गिरिडीह में दर्ज की गई. आज के मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में हल्की बारिश देखी जा सकती हैं.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर राज्य के जिलों में काफी हल्का असर देखा जाएगा. कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. इसलिए लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. इसे लेकर हमने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

कैसा रहेगा आज का मौसम
आज के मौसम के बारे में बात की जाए तो, आज पूरे राज्य में दिनभर बादल छाए रहेगी. लेकिन दोपहर में एकदम हल्की छुटपुट बारिश देखी जा सकती है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसलिए लोग इस समय कोई सुरक्षित स्थान का शरण ले. खासकर पेड़ के नीचे ना खड़े रहे व कोशिश करें पक्के मकान में ही शरण ले.

कैसा रहेगा आज का तापमान
आज के संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में अधिकतम 33 व न्यूनतम 25 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू में अधिकतम 32 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला में अधिकतम 32 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री और पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला में अधिकतम 33 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री तापमान दर्ज किया जा सकता है.

Tags: Ranchi news, Weather Alert, Weather forecast, Weather news



Source link

x