Jharkhand weather update these district will receive thunderstorm today  – News18 हिंदी


शिखा श्रेया, रांची. पिछले 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची में मौसम बेहद सुहाना रहा. दोपहर में खिली धूप तो शाम में ठंडी हवा थोड़ी कनकनी बढ़ गई. वहीं, बादल छंटने की वजह से अधिकतम तापमान भी दो डिग्री तक की गिरावट देखी गयी. यहीं हाल अन्य जिले का भी रहा. आज फिर से मौसम करवट लेगा और पूरे राज्य में अच्छी खासी झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया राज्य में पश्चिमी का तीव्र असर देखा जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में भी एक सिस्टम बना है, जिसका असर राज्य के मौसम में पड़ रहा है. इस कारण आज पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश होगी. हालांकि यह बारिश हल्के मध्यम दर्जे की ही होगी व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य भर में होगी बारिश
अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे राज्य भर में बारिश होने का अनुमान है. वहीं वज्रपात को लेकर भी पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी की गई है. इस समय कोशिश करें कि घर से बाहर न निकले और अगर घर से बाहर है भी तो कोई सुरक्षित स्थान का शरण ले, पेड़ के नीचे भूलकर भी खड़े ना रहें.

30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. एक दिन पहले ही वज्रपात से पलामू के हैदरनगर में एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं एक बच्ची घायल हो गयी. गढ़वा के रमना प्रखंड में स्कूल से घर लौट रहे छात्र की मौत हो गई.

Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Local18, Rain alert, Ranchi news



Source link

x