Jimmy Shergill Birthday Actor had cut his hair for acting then his family did not talk to him for almost 2 years
जिमी शेरगिल पंजाब के एक रसूखदार सिख जाट परिवार में पैदा हुए थे. जिमी का असली नाम जसमीत सिंह गिल है. जिमी ने खुद एक बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि वो 18 साल की उम्र तक पगड़ी बांधते थे.
हालांकि एक्टिंग के जुनून में जिमी शेरगिल ने एक दिन अचानक अपने बाल कटवा दिए थे. जिसके बाद उनका परिवार इतना नाराज हुआ था कि जिमी से डेढ़ साल तक बात भी नहीं की थी. हालांकि बाद में जिमी ने माफी मांगकर किसी तरह से परिवार को मना लिया था.
इस किस्से को लेकर जिमी शेरगिल ने बॉलीवुड बबल से एक बातचीत के दौरान कहा था कि आप बच्चे होते हैं तो कई गलतियां करते हैं. मैंने भी कुछ गलतियां की हैं और कई बार ये कुछ ज्यादा ही हो गया था. शायद यहीं नियति थी और ये आपके प्लान्स के तौर पर भी काम करती है.
अपने एक्टिंग करियर को लेकर जिमी ने कहा था कि मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मैं यहां आऊंगा. आप इसे कोई घटना, दुर्घटना या फिर नियति कह सकते हैं कि मैं यहां तक पहुंच गया.
जिमी शेरगिल के करियर की बात करें तो ‘माचिस’, ‘मोहब्बतें’ और फिर ‘अ वेडनेसडे’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘साहब बीवी’ गैंग्स्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
इन सभी फिल्मों में जिमी ने छोटे बड़े हर तरीके के किरदार निभाए और अपनी एक्टिंग को साबित किया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी वो कई दमदार प्रोजेक्ट्स में अपनी छाप छोड़ चुके हैं.
इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए.
Published at : 02 Dec 2024 10:14 PM (IST)
Tags :