Jio vs एयरटेल vs वोडाफोन: नए और रिवाइज्ड प्लान्स की पूरी लिस्ट, जानें आपके लिए कौन बेस्ट

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने नए प्लान्स को लॉन्च करने के साथ ही पुराने प्लान्स को भी रिवाइड किया है। इन प्लान्स में यूजर्स को डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा कई अडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

नई दिल्ली
टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान लाती रहती हैं। नए प्लान्स को लॉन्च करने के साथ ही आजकल पुराने प्लान्स को रिवाइज करने का भी ट्रेंड काफी बढ़ गया है। बीते कुछ दिनों में रिलायंस (Reliance Jio) समेत एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स के पोर्टफोलियो में नए प्लान और वाउचर को जोड़ने के साथ ही कई पुराने प्लान्स को रिवाइज भी किया है। आइए जानते हैं डीटेल।

एयरटेल के नए और रीवाइज्ड प्लान
एयरटेल ने जुलाई में कुछ चुनिंदा प्लान्स के साथ ‘फ्री डेटा कूपन्स’ देने की शुरुआत की थी। अब कंपनी इसी ऑफर को 289 रुपये, 448 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान के साथ भी दे रही है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 289 रुपये और 448 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ दो 1GB डेटा वाला कूपन दिए जा रहे हैं। वहीं, 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 दिन के लिए 1जीबी डेटा वाले चार कूपन दिए जा रहे हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप से अपने नंबर को रिचार्ज कराना होगा।

इसके अलावा एयरटेल ने PepsiCo इंडिया के साथ मिलकर यूजर्स को कुरकुरे, अंकल चिप्स, लेज और डॉरिटोज के 10 और 20 रुपये वाले पैकेट की खरीद पर 2जीबी तक फ्री डेटा देने की शुरुआत की है। इस ऑफर के तहत एक नंबर से तीन बार फ्री डेटा बेनिफिट लिया जा सकता है। यह ऑफर जनवरी 2021 तक वैलिड है।

वोडाफोन-आइडिया के नए और रिवाइज्ड प्लान
वोडाफोन-आइडिया ने दिल्ली सर्कल के लिए 109 रुपये और 169 रुपये के प्लान को लॉन्च किया है। ये प्लान 20 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो 109 रुपये के रिचार्ज में आपको कुल 1जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 फ्री एसएमएस का फायदा होगा। प्लान में जी5 और वोडाफोन प्ले का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। दूसरी तरफ 169 रुपये वाले प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1जीबी डेली डेटा का फायदा होता है। 109 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी जी5 और वोडाफोन प्ले का फ्री

वोडाफोन का 46 रुपये वाला वाउचर
वोडाफोन ने अपने 46 रुपये वाले वाउचर की उपलब्धता को बढ़ा दिया है। अब इस वाउचर को दिल्ली में भी उपलब्ध करा दिया गया है। इस प्लान वाउचर में यूजर्स को वोडाफोन-टू-वोडाफोन कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलते हैं। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में मिलने वाले ये बेनिफिट दरअसल नाइट बेनिफिट हैं जिनका फायदा रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लिया जा सकता है।

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 499 रुपये और 777 रुपये के हैं। प्लान्स की खासियत हैं कि इनमें 399 रुपये की कीमत वाला डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।

499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56 तक रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। वहीं, बात अगर 777 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा के साथ जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। प्लान में दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 3000 मिनट्स मिलते हैं। डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। दोनों प्लान्स में यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

x