​JKPSC CCE Prelims 2023 Exam Date Out Check At Jkpsc.nic.in


JKPSC CCE Prelims 2023 Exam Date: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 की तारीख का एलान कर दिया है. जेकेपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा रविवार 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं.

जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल को शुरू हुई थी. जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून थी. इस भर्ती अभियान के जरिए 75 पद भरे जाएंगे.इस अभियान के जरिए जूनियर स्केल प्रशासनिक अधिकारी, जम्मू एंड कश्मीर एकाउंट्स सर्विस व जम्मू और कश्मीर पुलिस में अभ्यर्थियों की तैनाती होगी.

JKPSC CCE Prelims 2023: ये है रिक्ति विवरण

  • जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा का जूनियर स्केल: 25 पद
  • जम्मू एवं कश्मीर लेखा (जी) सेवा: 25 पद
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस (जी) सेवा: 25 पद

JKPSC CCE Prelims 2023: कहां होगी परीक्षा

बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा अनंतनाग, बारामूला, जम्मू, डोडा और राजौरी में आयोजित की जाएगी.

JKPSC CCE Prelims 2023: दो पेपर शामिल

जेकेपीएससी सीईई 2023 प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे यानी सामान्य अध्ययन पेपर I और सामान्य अध्ययन पेपर II. प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अभी जारी की गई तारीख टेंटेटिव है बाद में इसे बदला भी जा सकते है. इसलिए वह आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें.

JKPSC CCE Prelims 2023: कैसे करें नोटिस चेक

सबसे पहले उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में परीक्षा सम्बंधित नोटिस के लिंक पर क्लिक करें. अब नोटिस उम्मीदवार के कंप्यूटर/फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा. जिसे उम्मीदवार पढ़ सकते हैं. उम्मीदवार चाहें तो नोटिस का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिस

यह भी पढ़ें- ​Bank Jobs 2023: पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली वैकेंसी, 12 जुलाई से पहले कर लें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x