JMI Free UPSC CSE 2025 Residential Coaching Registration Begins Today 18 March Till 19 May at jmi.ac.in RCA Entrance Test Fees Eligibility


JMI Free UPSC CSE 2025 Coaching Registration: जामिया यूनिवर्सिटी हर साल यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए चुनिंदा कैंडिडेट्स को फ्री कोचिंग देती है. ये एक रेजिडेंशियल प्रोग्राम होता है जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को यूपीएससी सीएसई की तैयारी करवायी जाती है, उन्हें किताबों से लेकर रहने और खाने तक की व्यवस्था दी जाती है और इसके बदले में कुछ चार्ज नहीं किया जाता. यानी ये सुविधा मुफ्त होती है. जेएमआई की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अगर आप भी पात्र हों तो बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. यहां हम डिटेल साझा कर रहे हैं.

क्या है लास्ट डेट

रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA), सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग के अंतर्गत आती है जो यूपीएससी सीएसई 2025 की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है. आज से एप्लीकेशन लिंक खुल गया है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 मई 2024 है.

किसके लिए है ये सुविधा

नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक ये सुविधा माइनॉरिटी कैंडिडेट्स, एससी, एसटी कैंडिडेट्स और महिला उम्मीदवारों के लिए है. स्टूडेंट आज से आवेदन कर सकते हैं और एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो 21 और 22 मई 2024 के दिन खुलेगी.

कैसे होगा सेलेक्शन

जेएमआई की फ्री रेजिडेंशियल कोचिंग का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसका आयोजन 1 जून 2024 के दिन किया जाएगा. परीक्षा केंद्र देशभर के दस राज्यों में होगा.

परीक्षा पैटर्न ऐसा होगा

इस परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर वन जनरल स्टडीज का है और पेपर टू ऐस्से का. पेपर वन की भाषा हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में से चुन सकते हैं. इसमें ऑब्जेक्टि टाइप सवाल आएंगे. एग्जाम तीन घंटे का होगा जिसमें दो घंटे जीएस के और एक घंटा ऐस्से का होगा.

केवल उन कैंडिडेट्स का ऐस्से ही चेक होगा जो पहले पेपर में टॉप 900 में आएंगे. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी है. ऐस्से के पेपर को पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

कौन कर सकता है अप्लाई

आवेदन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. आवेदन के लिए शुल्क 950 रुपये है. अन्य कोई भी डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट से चेक किया जा सकता है. इसके लिए jmi.ac.in पर जाएं.

यह भी पढ़ें: ऐसे बनीं डॉ. अक्षिता IAS, ब्रेक में भी करती थीं पढ़ाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x