JNU And DU PG Admission 2023 First Merit List To Release Today 17 August See Important Websites


JNU & DU PG Admission 2023 First Merit List Today: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज रिलीज होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने प्रवेश के लिए आवेदन किया हो वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची चेक कर सकते हैं. जेएनयू के पीजी और एडीओपी प्रोग्राम में एडमिशन की पहली मेरिट सूची रिलीज होने के बाद इस वेबसाइट पर देखी जा सकती है – jnuee.jnu.ac.in. इसके अलावा jnu.ac.in से भी लिस्ट चेक कर सकते हैं. डीयू की एडमिशन लिस्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को admission.uod.ac.in पर जाना होगा.

कब तक करनी होगी फीस जमा

जेएनयू के संभावित एडमिशन शेड्यूल के हिसाब से पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को प्री इनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन पूरे करने होंगे. इसके साथ ही स्लॉट बुक करना होगा और फीस जमा करनी होगी. इसके लिए तारीख तय हुई है 17 से 21 अगस्त 2023.  

सेकेंड मेरिट लिस्ट 25 अगस्त 2023 के दिन जारी होगी. अगर जरूरत पड़ती है तो जेएनयू फाइलन मेरिट लिस्ट को संभवत: 19 सितंबर तक जारी कर सकता है.

डीयू के लिए ये हैं तारीखें

डीयू पीजी एडमिशन की लिस्ट रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स को 17 से 20 अगस्त 2023 के बीच सीट स्वीकार करनी होगी. इसके बाद कॉलेज, डिपार्टमेंट और सेंटर इसे वैरीफाई करेंगे. ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की लास्ट डेट 22 अगस्त 2023 तय की गई है. पहली मेरिट लिस्ट आज शाम को 5 बजे जारी की जाएगी.

इस दिन जारी होगी दूसरी लिस्ट

पहला राउंड पूरा होने के बाद दूसरे राउंड के लिए लिस्ट 25 अगस्त के दिन जारी होगी. डिटेल और अपडेट जानने के लिए वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें. डीयू की लिस्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सीएसएएस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. यहां से आप एडमिशन के बाकी डिटेल भी चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: रैगिंग से न हों परेशान, ऐसे करें शिकायत, जानें क्या कहता है कानून 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x