JNV Class 6th Admission 2023 Registration Window Will Close Tomorrow 25 August Apply For Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test – JNV Class 6th Admission 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में बच्चे का कराना है एडमिशन तो जल्दी करें, कल है आखिरी तारीख, जानें पूरा प्रोसेस


JNV Class 6th Admission 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में बच्चे का कराना है एडमिशन तो जल्दी करें, कल है आखिरी तारीख, जानें पूरा प्रोसेस

JNV Class 6th Admission 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में बच्चे का कराना है एडमिशन तो जल्दी करें, कल है आवेदन का आखिरी मौका

नई दिल्ली:

Navodaya Vidyalaya Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो कल, 25 अगस्त को बंद होने वाली है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो शुक्रवार, 25 अगस्त को बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक छात्रों के माता-पिता व अभिभावक एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं और बिना देरी किए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. योग्यता की बात करें तो एनवीएस कक्षा 6 में एडमिशन के लिए छात्र का सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं का छात्र होने के साथ उसका जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच का होना चाहिए.  

यह भी पढ़ें

MP Board Supplementary Result 2023: 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक

नवोदय विद्यालय के छठी क्लास में एडमिशन के लिए छात्रों को जेएनवीएसटी यानी जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट देना होता है. यह परीक्षा दो फेज में आयोजित की जाती है. पहले फेज की परीक्षा 4 नवंबर 2023 को सुबह 11.30 बजे से जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और दिबांग घाटी और तवांग,चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और यूटी लद्दाख के लेह और कारगिल में होगी. जबकि बाकी जगहों के लिए दूसरे फेज की परीक्षा 20 जनवरी 2024 को सुबह 11.30 बजे से होगी.  

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा, कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं : केंद्र

जेएनवीएससी नवोदय विद्यालय समिति 6 कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें |  How to fill the form for JNVSC Navodaya Vidyalaya Samiti Class 6th Admission 2024 

  • सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एनवीएस कक्षा 6 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • अब छात्र का बेसिक इंफॉर्मेशन दर्ज करें जैसे कि क्या छात्र कक्षा 5 में पढ़ रहा है, क्या उन्होंने पहले आवेदन किया है या नहीं आदि.

  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अब आवेदन फॉर्म भरें.

  • इसके बाद छात्रों के जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन फॉर्म में दर्ज जानकारियों को चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फॉर्म के लिए दिशानिर्देश किए जारी, 12वीं के स्टूडेंट जरूर पढ़ें



Source link

x