Job Opportunity In Germany-Japan: जर्मनी-जापान में नौकरी कर सकते हैं आप…इन पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिल रही है सैलरी


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Job Opportunity In Germany-Japan: जर्मनी-जापान और इजराइल में जाकर आप भी नौकरी कर सकते हैं. कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सैलरी भी बढ़िया है.

जर्मनी-जापान में नौकरी कर सकते हैं आप...इन पदों पर निकली भर्ती

तस्वीर

Job Opportunity In Germany-Japan: अगर आप भी विदेश जाकर लाखों रुपये कमाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. जर्मनी-जापान व इजराइल में पांच हजार पदों के लिए वेकेंसी आई है. चयनित युवाओं को दो लाख 29 हजार रुपये तक सैलरी दिए जाएंगे. नर्सिंग, केयर गिवर, सहायक नर्स के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपी सरकार की वेबसाइट रोजगार संगम पर जाकर आप इस नौकरी का आवेदन दे सकते हैं.

5 पदों पर निकली है भर्ती
जर्मनी-जापान और इजराइल में नौकरी के लिए सेवायोजन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. कुल पांच हजार पदों पर नर्सिंग, केयर गिवर और सहायक नर्स की भर्ती की जानी है. जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी Rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा व इंटरव्यू किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा.

कितनी होगी सैलरी?
राजीव सिंह ने बताया कि नर्सिंग कोर्स करके इजराइल जाने वालों को प्रति माह एक लाख 31 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. 25 से 45 वर्ष के पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं. जापान में पुरुष व महिला केयर गिवर के लिए 50 पदों पर चयन होगा. 20 से 27 वर्ष के नर्सिंग डिप्लोमाधारी 24 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. जापान जाने वालों को प्रति माह एक लाख 16 हजार 976 रुपये वेतन मिलेगा. जर्मनी में सहायक नर्स के पद पर 250 पदों पर भर्ती होगी. 24 से 40 वर्ष के महिला व पुरुष आवेदन कर सकते हैं. इनको प्रति माह दो लाख 29 हजार 925 रुपये सैलरी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें – खुशखबरी! यूपी में लगने जा है शानदार रोजगार मेला, मिलेगी बढ़िया पैकेज वाली जॉब, जानें डिटेल्स

ये दस्तावेज बेहद जरूरी
राजीव सिंह ने बताया कि आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज महत्वपूर्ण है. इच्छुक अभ्यर्थियों के पास कम से कम तीन वर्ष की वैधता वाले पासपोर्ट होने चाहिए. किसी भी ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. वहीं, जिन अभ्यर्थियों को ज्यादा जानकारी चाहिए. वह सेवानियोजन कार्यालय अनगढ़ रोड पर सम्पर्क कर सकते हैं.

homecareer

जर्मनी-जापान में नौकरी कर सकते हैं आप…इन पदों पर निकली भर्ती



Source link

x