Jobs 2025 10th pass candidates can apply for these posts RCSM GMC recruitment
नौकरी की खोज में बैठे 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज राजकीय मेडिकल कॉलेज (RCSM GMC) और छत्रपति प्रमिला राजे हॉस्पिटल की ओर से ग्रुप-D के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए गए हैं.
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन RCSM GMC की आधिकारिक वेबसाइट rcsmgmc.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है जबकि फॉर्म प्रिंट करने की लास्ट डेट 15 फरवरी 2025 है.
जरुरी योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है. पात्र कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे तय तारीख में ही आवेदन कर लें. लास्ट डेट निकलने के बाद उन्हें आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष तय की गई है. अप्लाई करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. जबकि आयु की गणना 25 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले जनरल और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. जबकि बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rcsmgmc.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर “रिक्रूटमेंट” सेक्शन में जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार “Click here for New Registration” पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य आवश्यक डिटेल भरकर फॉर्म पूरा करें.
- स्टेप 5: अब कैंडिडेट्स फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 8: अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर आगे के लिए सेव रख लें.
यह भी पढ़ें: कपड़ा मंत्रालय में सरकारी नौकरी पाने का मौका, निकली हैं बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI