Jobs For Women Know Some Jobs Only Women Can Do Read Here About These Images
अब देश-दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है. समाज में महिलाओं और पुरुषों का अंतर कम हो रहा है और महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है. अब उन कामों में महिलाओं की भी एंट्री हो रही है, जिनमें एक वक्त पुरुषों का दबदबा रहता है. अब सेना से लेकर पायलट तक हर जगह महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ रही है. लेकिन, अभी भी कई ऐसे काम हैं, जो सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं और पुरुष उन जॉब्स या उन काम के लिए पात्र ही नहीं हैं.
ऐसे में जानते हैं कि आखिर वो कौन-कौन सी नौकरियां या काम हैं, जिन्हें सिर्फ महिलाएं ही करती हैं और महिलाएं ही उनके लिए अप्लाई कर सकती है. तो जानते हैं वो कौन-कौन सी जगहें हैं, जहां सिर्फ महिलाओं का दबदबा है…
Table of Contents
इंटीमेट वैक्सिंग थेरेपिस्ट
गर्ल्स इंटीमेट वैक्सिंग के लिए सिर्फ फीमेल वर्कर्स या थेरेपिस्ट को हायर किया जाता है. ऐसा शायद ही कहीं होगा, जहां पुरुषों को इस प्रोफाइल पर नौकरी मिलेगी. वैसे महिलाओं के हेयर सैलून में पुरुष भी दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ कामों के लिए अभी भी सिर्फ महिलाओं को ही हायर किया जाता है.
फीमेल वॉशरुम क्लिनर
भारत से लेकर भारत के बाहर भी फीमेल वॉशरूम क्लिन करने के लिए फीमेल को ही हायर किया जाता है. महिलाएं ही फीमेल क्लिनर का काम करती हैं और यह व्यवस्था बड़ी कंपनियों से लेकर पब्लिक टॉयलेट तक एक जैसी ही है.
फीमेल वार्ड स्टाफ
इनके अलावा फीमेल वार्ड में जो स्टाफ होता है, वो फीमेल ही होता है. अस्पताल से लेकर जहां भी फीमेल वार्ड या सेक्शन अलग होता है, वहां काम करने वाला स्टाफ भी महिलाएं ही होती हैं और महिलाएं ही फीमेल वार्ड स्टाफ में तैनात की जाती हैं. यहां पुरुषों के लिए नौकरी का कोई ऑप्शन नहीं होता है.
एग डॉनर
कई महिलाएं किसी जरूरतमंद को एग डॉनेट करती हैं. ये उन महिलाओं के लिए हैं, जो मां नहीं बन पाती है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि एग डॉनेट करने का काम सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं और पुरुषों की ओर से ये काम किया जाना बायलॉजिकल पॉसिबल नहीं है.
सरोगेट मदर
कई बार महिलाएं सरोगेट मदर बनने का काम करती हैं. सरोगेसी में महिलाएं दूसरों के लिए बच्चा पैदा करने का काम करती हैं और ये काम भी सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- क्या सही में दवाई खाने के तुरंत बाद अंगूर खाने से मौत हो सकती है?