Jodhpur Aaj Ka Mausam: जोधपुर में बारिश की संभावना, जिले में बढ़ी ठंडक, 18 डिग्री तक गिरा पारा
जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर में कड़ाके की ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम लगातार कई दिनों से मौसम ऐसा बना हुआ है. सूरज निकलने के साथ लोगों को राहत मिलती है. लेकिन आज तो सूरज भी लुकाछिपी कर रहा है. मौसम विभाग लगातार सर्दी बढ़ने के संकेत दे रहा है. साल के अंत और नए साल की शुभारंभ तक इसी तरह के मौसम के संकेत मिल रहे हैं.
मौसम विभाग ने 27 दिसंबर के लिए 7 जिलों में ऑरेंज, जबकि 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश के चलते बात करें तो इसका असर जोधपुर में भी देखने को मिल रहा है. जोधपुर शहर में आज सुबह से ठंड और अधिक बढ़ गई है तो वहीं सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों के दिनचर्या में भी बदलाव आ गया है. आज सुबह जैसे ही लोगों ने आंख खोली तो ठंड इतनी अधिक थी कि बिस्तर से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था. वहीं बात करें तो शीतलहर चलने के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. 28 दिसंबर यानी आज से जिले में कोहरे का प्रभाव रहेगा और अगले एक-दो दिन में उत्तरी हवाएं चलने से शीतलहर चलेगी.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कल देर रात से राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:17 IST