Jodhpur Sabarmati Superfast Express Will Run With New Number From October Indian Railway Rajasthan Ann


Indian Railway News: रेलवे (Railway) द्वारा प्राइमरी अनुरक्षण कार्य स्थानांतरित होने और बेस डिपों में परिवर्तन के कारण चार जोड़ी रेल सेवाओं के नम्बरों में परिवर्तन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, निम्न रेल सेवाएं नए नम्बरों से संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट ( Jodhpur Sabarmati Superfast) एक अक्टूबर से नए नम्बर 20485/20486 से संचालित की जाएगी. 

दूसरी गाड़ी संख्या 14825-14826, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस एक अक्टूबर से नए नम्बर 14709-14710, से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14811-14812, सीकर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस चार अक्टूबर से नए नम्बर 14713-14714, से संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 14711-14712, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस एक अक्टूबर से नए नम्बर 14816-14815 से संचालित होगी.

 पांदुरना स्टेशन पर ठहराव
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर-भगत की कोठी रेल सेवा का पांदुरना स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 30 मई को बिलासपुर से चलेगी. ये ट्रेन पांदुरना स्टेशन पर 2:48 बजे पहुंचेगी और 2:50 बजे वहां से चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस एक जून को भगत की कोठी से चलेगी. ये ट्रेन पांदुरना स्टेशन पर 12:28 बजे पहुंचेगी और 12:30 बजे चलेगी. 

 जम्मूतवी-जोधपुर ट्रेन का अपडेट
बीकानेर-मेडता रोड रेलखंड पर देशनोक-सुरपुरा स्टेशनों के मध्य 31 मई को पुल का निर्माण कार्य स्थगित हो जाने के कारण बाडमेर-ऋषिकेश और जम्मूतवी-जोधपुर रेल सेवाएं अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेल सेवाएं अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश रेल सेवा 31 मई को बाड़मेर से चलेगी. ये ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेल सेवा 30 मई  को जम्मूतवी से चलेगी.  ये ट्रेन भी अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी.

PM Modi Rajasthan Visit: अजमेर जनसभा से पहले पुष्कर जाएंगे पीएम मोदी, ब्रह्माजी के मंदिर में करेंगे दर्शन, ये है पूरा कार्यक्रम



Source link

x