John Abraham Kangana Ranaut Movie Shootout at Wadala based on Manya Surve Life story box office unknown facts


Shootout at Wadala on Manya Surve: लगभग 11 साल पहले ‘शूटआउट एट वडाला’ (2013) नाम की एक फिल्म आई थी जो मुंबई के मशहूर गैंगस्टर मान्या सूर्वे के जीवन पर बनी थी. फिल्म में जॉन अब्राहम ने मान्या सूर्वे का रोल प्ले किया था वहीं कंगना रनौत उनकी प्रेमिका बनी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी और इसके कुछ सीन तो जबरदस्त हिट हुए थे.

8 अगस्त 1944 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक मिडिल क्लास फैमिली में मन्या सूर्वे का जन्म हुआ था. बताया जाता है कि एक आम लड़के की तरह मान्या का भी सपना था कि वो अच्छे से पढ़ाई करके नौकरी करे जिससे अपनी फैमिली को खुशियां दे सके. लेकिन उसकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ जिससे वो गैंगस्टर बन गया. इसी कहानी को फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में दिखाया गया है.

गैंगस्टर मन्या सूर्वे पर बनी इस फिल्म में John Abraham संग Kangana ने दिए थे ढेरों इंटीमेट सीन, आपने देखी है ये मूवी?

‘शूटआउट एट वडाला’ में थे जॉन अब्राहम और कंगना रनौत
1 मई 2013 को रिलीज हुई फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था. हुसैन जैदी की किताब ‘डोंगर टू दुबई’ पर ये फिल्म आधारित थी. इस फिल्म को एकता कपूर, शोभा कपूर, अनुराधा गुप्ता और राजू मवानी ने प्रोड्यूस किया था.

जॉन और कंगना के बीच अश्लील सीन
फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में थे जिन्होंने मन्या सूर्वे का रोल प्ले किया था. वहीं अनिल कपूर, कंगना रनौत, तुषार कपूर, मनोज बाजपेयी, सोनू सूद, सिद्धार्थ कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म में जॉन और कंगना के बीच काफी अश्लील सीन दिखाए गए जिन्हें बाद में लोगों ने यूट्यूब पर ढूंढ-ढूंढकर देखे.

‘शूटआउट एट वडाला’ की कमाई
संजय गुप्ता हमेशा क्राइम-थ्रिलर फिल्में ही बनाते हैं और उनका नाम ऐसी ही फिल्मों के लिए मशहूर है. इस फिल्म को भी उन्होंने ऐसा ही बनाया जो काफी पॉपुलर रही. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ का बजट 45 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 83.70 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर फ्री में या प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में जब कोई ना हो तभी देखें बॉलीवुड की ये 6 फिल्में, भर-भरकर हैं शर्मिंदगी वाले सीन, ईयरफोन के बिना देखना है मना



Source link

x