JoSAA Counseling 2023 Round 5 Seat Allotment Results Will Be Declared Today At 5 Pm Know Which Documents Will Be Needed – JoSAA Counselling 2023: जोसा राउंड 5 सीट आवंटन के नतीजे आज शाम 5 बजे होंगे घोषित, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
नई दिल्ली:
JoSAA Round 5 Seat Allotment Result 2023: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA), जोसा काउंसलिंग राउंड 5 सीट आवंटन रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी करेगा. जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास करने वाले जिन छात्रों ने जोसा राउंड 5 काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर देख सकते हैं. जोसा राउंड 5 सीट आवंटन रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. जिन छात्रों का इस राउंड के लिए चुना जाएगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा. इस दौरान छात्रों को फीस का भुगतान और अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. राउंड 5 में सीट छोड़ने के लिए छात्र 21 जुलाई को रात 8 बजे से 24 जुलाई को शाम 5 बजे के बीच रिक्वेस्ट कर सकते हैं. बता दें कि यह आईआईटी सीटों के लिए सीट विदड्रॉ और छोड़ने के विकल्पों का उपयोग करने का अंतिम राउंड है.