JoSAA Counselling: राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें IIT दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास की क्लोजिंग रैंक


JoSAA Counselling 2024: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. एडमिशन के लिए च्वॉइस फिल करने वाले अपना सीट अलॉटमेंट JoSAA की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. उम्मीदवार जान सकते हैं कि उन्हें कौन सा इंजीनियरिंग कॉलेज आवंटित हुआ है. इसके साथ ही सीट आवंटन के प्रत्येक राउंड के बाद जोसा कट-ऑफ 2024 भी चेक किया जा सकता है. जोसा काउंसलिंग में एनआईटी+सिस्टम के साथ कुछ छह राउंड होंगे. स्टूडेंट्स को उनकी रैंक और च्वॉइस के आधार पर सीट और संस्थान अलॉट किया जाएगा.

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी इंजीनियरिंग कॉलेजों की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक सब्जेक्ट और कैटेगरी वाइज जारी की है. आइए देखते हैं आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास की कंप्यूटर साइंस की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के बारे में.

जोसा राउंड-1 सीट अलॉटमेंट में आईआईटी की क्लोजिंग रैंक

आईआईटी बॉम्बे

ओपन जेंडर न्यूट्रल- 68
ओपन महिला- 421
EWS जेंडर न्यूट्रल- 23
EWS महिला- 79
ओबीसी-एनसीएल-जेंडर न्यूट्रल-50
ओबीसी-एनसीएल महिला- 274
एससी-जेंडर न्यूट्रल-31
एससी-महिला-71
एसटी-जेंडर न्यूट्रल-13
एसटी-महिला-40

आईआईटी दिल्ली

ओपन जेंडर न्यूट्रल- 116
ओपन महिला- 556
EWS जेंडर न्यूट्रल- 33
EWS महिला- 145
ओबीसी-एनसीएल-जेंडर न्यूट्रल-89
ओबीसी-एनसीएल महिला- 381
एससी-जेंडर न्यूट्रल-48
एससी-महिला-102
एसटी-जेंडर न्यूट्रल-23
एसटी-महिला-52

आईआईटी कानपुर

ओपन जेंडर न्यूट्रल- 248
ओपन महिला- 1117
EWS जेंडर न्यूट्रल- 49
EWS महिला- 294
ओबीसी-एनसीएल-जेंडर न्यूट्रल-129
ओबीसी-एनसीएल महिला- 538
एससी-जेंडर न्यूट्रल-89
एससी-महिला-397
एसटी-जेंडर न्यूट्रल-54
एसटी-महिला-141

Tags: Education news, IIT Bombay, Iit kanpur, JEE Advance



Source link

x