JP नड्डा के बाद अब अमित शाह से मिले कांग्रेस के बागी, आज BJP में हो सकते हैं शामिल – News18 हिंदी
[ad_1]
शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से सियासी हलचल हुई है. कांग्रेस के छह बागी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, देर रात को गृह मंत्री अमित शाह से कांग्रेस के बागियों की मुलाकात हुई है. इससे पहले, ये सभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे. दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर इनकी मीटिंग हुई. फिलहाल, सूत्र बता रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री अनुराग की मौजूदगी में आज ये सभी बागी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.
लगातार दिल्ली में डटे हुए हैं
बता दें कि कांग्रेस के बागी सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा सहित कुल छह पूर्व विधायक दिल्ली में बीते एक सप्ताह से डटे हुए हैं. वह ऋषिकेश से दिल्ली गए थे. लगातार इनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें चलती रही हैं. लेकिन अब सभी ने जेपी नड्डा और अमितक शाह से मुलाकात की है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि जल्द ही ये भाजपा का दामन थामेंगे.
राज्यसभा चुनाव से गहमागहमी
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद से सियासी गहमगहमी मची हुई है. हालांकि, कांग्रेस के पास बागियों की सदस्यता रद्द होने के बाद अब 34 विधायक बचें हैं. वहीं, राज्यसभा चुनाव में सभी बागियों ने क्रॉस वोटिंग की थी. ऐसे में अब यहां पर छह सीटों पर उपचुनाव भी होने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव भी होंगे.
.
Tags: Amit shah bjp, Himachal pradesh, Jp nadda, Shimla News Today, Sukhvinder Singh Sukhu
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 08:28 IST
[ad_2]
Source link