Junaid khan said he is a bad dancer farah khan scold him and cancel his dance steps | Loveyapa: जुनैद खान को डांस की वजह से फराह खान से पड़ी डांट, बोले


Junaid Khan Dance: आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों चर्चा में बने हैं. वो 7 फरवरी को फिल्म लवयापा में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो खुशी कपूर के अपोजिट रोल में हैं. जुनैद जोरों-शोरों से प्रमोशन में बिजी है. उनकी फिल्म का गाना लवयापा भी चर्चा में बना हुआ है. अब जुनैद ने अपने डांस को लेकर बात की.

जुनैद को पड़ी फराह खान से डांट

अपने डांस को लेकर जुनैद ने कहा कि वो बहुत खराब डांसर हैं. भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘मैं इतना खराब डांसर हूं कि आपको आईडिया नहीं है.’ इस पर खुशी ने कहा कि जुनैद को थोड़ा टाइम लगता है. जुनैद ने कहा, ‘मेरा डांस ऑफ जाता है. फराह मैम ने मुझे बहुत डांटा. सिर्फ खुशी का डांस रखा. मेरा सब कैंसिल कर दिया. उन्होंने मुझे कहा कि क्या डांस कर रहे थे करके दिखाओ तो मैंने किया फिर वो बोली तेरे नहीं होगा, कैंसिल करते हैं. तू चलके आ. खुशी से डांस करवा रहे हैं तू बैठ कर सिर्फ देख. उन्होंने कहा तुझसे नहीं होगा छोड़.’

जुनैद की मां ने नहीं देखी फिल्म लवयापा

इसके अलावा जुनैद ने कहा कि उनकी फिल्म उनकी मम्मी ने अभी देखी नहीं है. पापा बहुत आसानी से खुश हो जाते हैं. मम्मी खुश नहीं होती हैं. मम्मी को खुश करना बहुत मुश्किल है.

बता दें कि जुनैद ने फिल्म महाराजा से डेब्यू किया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. इसी कारण से फिल्म का प्रमोशन भी नहीं किया गया था और चुपचाप इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया था. 

वहीं खुशी की बात करें तो उन्होंने फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था. इस फिल्म से सुहाना खान और अगस्त्य नंदा ने भी डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें- Krrish 4: राकेश रोशन के पास ऋतिक की कृष 4 के लिए नहीं है ज्यादा बजट, बोले- इतने पैसे होते नहीं…



Source link

x