Kaatera Box Office Collection 14 Days As South Movie 45 Crore Budget Double Collection In New 7 Film Releases
[ad_1]

Kaatera Box Office Collection: कटीरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:
Kaatera Box Office Collection: साल 2024 में 11 से 14 जनवरी को एक या दो नहीं बल्कि सात फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें हनु मान, गुंटूर कारम, कैप्टन मिलर, अयलान और मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. जबकि एक दिन पहले यानी 11 जनवरी को अब्राहम ओजलर और 13 जनवरी को सैंधव रिलीज हुई थी. वहीं 14 जनवरी को ना सामी रंगा रिलीज हुई है, जिसके चलते फैंस के बीच नई फिल्मों के लिए क्रेज बना हुआ है. हालांकि 21 दिसंबर, 22 दिसंबर और 29 दिसंबर को रिलीज हुई डंकी, सालार और साउथ की काटेरा (Kaatera) को भी खूब प्यार मिल रहा है. इसका अंदाजा इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
आज हम कन्नड़ फिल्म काटेरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करने वाले हैं, जिसका ना लोगों को सोशल मीडिया पर ट्रैंड देखने को मिला और ना ही कास्ट का प्रमोशन देखने को मिला है. लेकिन फिल्म का कलेक्शन जरुर लोगों का ध्यान खींच रहा है. दरअसल, विकीपीडिया के अनुसार, 45 करोड़ के बजट में बनी काटेरा ने बॉक्स ऑफिस पर 55.58 करोड़ नेट कलेक्शन किया है. जबकि ग्रॉस 104.58 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं फिल्म को अभी भी खूब प्यार मिल रहा है.
कहानी की बात करें तो काटेरा 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें किसानों उन चुनौतियों का सामना करते हैं, जो उनकी लाइफ को नया मोड़ देती है. फिल्म में एक्टर जगपति बाबू, दर्शन थोगूदीप और राधाना राम अहम रोल में नजर आ रहे हैं. इसका डायरेक्शन तरुण सुधीर ने डायरेक्ट किया है.
14 दिन में कलेक्शन के अनुसार, पहले दिन 11 करोड़, दूसरे दिन 7.85 करोड़, तीसरे दिन 9.3 करोड़, चौथे दिन 9.25 करोड़, पांचवे दिन 3.8 करोड़, छठे दिन 2.25 करोड़, सातवें दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 45.45 करोड़ रहा. इसके बाद दूसरे हफ्ते कमाई 14.45 करोड़ रही, जिसके बाद 59.9 करोड़ कलेक्शन हो गया.
[ad_2]
Source link