Kabhi Khushi Kabhie Gham Actress Malvika Raaj Got Married See Her Unseen Wedding Pics And Video
नई दिल्ली:
साल 2001 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ‘कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)’ तो आपको याद ही होगी. इसी फिल्म में एक किरदार छोटी पू का रोल भी काफी फेमस हुआ था, जिसे चाइल्ड एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj)ने निभाया था. वह आज 30 साल की खूबसूरत अदाकारा हो गई हैं. इतना ही नहीं वह शादी के बंधन में बंध गई हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
पहली वीडियो में दुल्हन बनीं मालविका राज यैलो कलर के खूबसूरत जड़ाऊ लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं पोज देते हुए बेहद स्टाइलिश दुल्हन लग रही हैं.
दूसरी वीडियो जयमाला की हैं, जिसमें दूल्हा- दूल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
इससे पहले एक्ट्रेस मालविका राज ने बिजनेसमैन प्रणव बग्गा के साथ अपनी सगाई की घोषणा एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, “यहां हम हैं, हमने अभी शुरुआत की है, और इतने समय के बाद, हमारा समय आ गया है, हम यहां हैं, अभी भी मजबूत बने हुए हैं, ठीक है.” यहां उस जगह पर जहां हम हैं #IvBeenWaitingForYou #ILoveYou.”