Kadam Foundation celebrated Diwali 2024 with children locked in Observation Home
अंबाला. समाज सेवा में अग्रणी रहने वाली संस्था कदम फाउंडेशन द्वारा हर साल दीपावली का त्यौहार बच्चो के साथ मनाया जाता है और इस बार का त्यौहार ऑब्जर्वेशन होम अम्बाला में रहने वाले बच्चो के साथ मनाया गया. आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट परवीन रहें. वहीं इस दौरान उन्होंने संस्था द्वारा उपलब्ध समान बच्चों को वितरित किया और दिवाली द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. कदम फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं बाल कल्याण समिति की सदस्य रेखा शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि इस बार दीपावाली के इस अवसर पर संस्था की तरफ से खेलकूद का सामान जैसे करम बोर्ड,लूडो, सांपसीढ़ी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन आदि का सामान बच्चो को खेलने के लिए दिया गया है.
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पहले भी हर वर्ष बच्चों को खेलने का सामान उपलब्ध करवाया जाता है. कदम फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि देवीदयाल शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि संस्था की तरफ से पिछले 5 वर्षों से निरंतर समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं और पहले भी संस्था की तरफ से ऑब्जर्वेशन होम में सिलाई मशीनें दान की गई थी और अब संस्था की तरफ से यहां रहने वाले बच्चो के लिए निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है. चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट द्वारा कदम फाउन्डेशन को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. ऑब्जर्वेशन होम अम्बाला में बच्चो द्वारा आयोजित किए गए दिवाली एग्जिबिशन में संस्था द्वारा दिए गए उत्कृष्ट सहयोग के लिए आज प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित
बता दें कि ये संस्था हर साल अनाथ बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाता है और उन बच्चों में खुशियां बटता है. ये संस्था पिछले 5 सालों से सेवा का काम कर रहा है. इस संस्था का मानना है कि त्यौहारों को उन बच्चों के साथ मनाना चाहिए, जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 11:23 IST