Kalkaji Chunav 2025 Result: कालकाजी सीट पर आतिशी, रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा में से कौन मारेगा बाजी?
Last Updated:
Kalkaji Chunav 2025 Result: कालकाजी विधानसभा सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार और मौजूदा सीएम आतिशी का मुकाबला बीजेपी के दो बार के सासंद रह चुके रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस प्रत्याशी आलका लंबा से है.
![कालकाजी सीट पर आतिशी, रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा में से कौन मारेगा बाजी? कालकाजी सीट पर आतिशी, रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा में से कौन मारेगा बाजी?](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/51_Kalkaji_01-2025-02-645e7a203a8ae09c90b68848d82a8a52.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
कालकाजी सीट पर आतिशी और रमेश बिधूड़ी में कांटे का मुकाबला.
हाइलाइट्स
- कालकाजी सीट पर मतगणना जल्द शुरू.
- आतिशी, रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा में मुकाबला.
- आतिशी ने 2020 में 11 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी.
Kalkaji Chunav 2025 Result: कालकाजी विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है. कालकाजी सीट दिल्ली की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने भी राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अलका लांबा को इस सीट पर उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. पिछले तीन चुनावों से इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है. बता दें कि दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
कालकाजी सीट से कौन आगे और कौन पीछे
-आतिशी (आम आदमी पार्टी)-
-रमेश बिधूड़ी (भाजपा)-
-आलका लांबा (कांग्रेस)-
2020 में क्या रहा था इस सीट का रिजल्ट
अगर 2020 में कालकाजी विधानसभा चुनाव रिजल्ट की बात करें तो दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी को 55 हजार 897 वोट मि्ले थे. बीजेपी के प्रत्याशी धर्मवीर सिंह को 44 हजार 504 वोट मिले थे. पिछली बार इस सीट पर नोटा को भी 551 वोट मिले थे. पिछली बार कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे. आतिशी ने 11 हजरा वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मवीर सिंह को हराया था.
-आतिशी (आम आदमी पार्टी)- 55, 897 वोट
-धर्मवीर सिंह (भाजपा)- 44, 504 वोट
-शिवानी चौपड़ा (कांग्रेस)- 4965 वोट
2015 में कालकाजी विधानसभा चुनाव का परिणाम
– आम आदमी पार्टी के अवतार सिंह को 55, 104 वोट मिले और 19, 769 वोटों से जीते.
– हरमीत सिंह कालकाजी (भारतीय जनता पार्टी) को 35,335 वोट मिले.
कालकाजी विधानसभा का इतिहास
कालकाजी विधानसभा सीट का अपना ऐतिहासिक महत्व भी है. कालकाजी विधानसभा सीट में ही मां कालका का मंदिर है. नवरात्र में भक्त यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. अगर राजनीतिक नजरिए से देखें तो इस सीट पहले अक्सर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होता था. लेकिन, 2015 के बाद यह सीट आम आदमी पार्टी जीतती आई है. साल 1993 के पहले चुनाव में बीजेपी के पूर्णमा सेठी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 1998 से लेकर 2013 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. कांग्रेस के दिग्गज नेता सुभाष चोपड़ा यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं.
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 06:23 IST